पिछले साल 10 करोड़ में बिके Team India के इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा खरीदार, ऑक्शन में इज्जत हो जाएगी तार-तार

Published - 03 Nov 2024, 10:07 AM

Team India-5

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। हर साल की तरह इस बार भी देश-विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है। अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए फ्रेंचाइजी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाना चाहेंगी। लेकिन इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी को अनसोल्ड रहना पड़ सकता है, जिसको खरीदने के लिए पिछले सीजन फ्रेंचाइजी ने 11.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। शायद ही कोई टीम इस खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी।

पिछले साल 10 करोड़ में बिके इस खिलाड़ी को रहना पड़ सकता है अनसोल्ड

Harshal Patel

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के मैदान पर इस बार कई धाकड़ खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। इन धुरंधरों को खरीदने के लिए टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को खरीदने में शायद ही कोई दिलचस्पी दिखाएगा। आईपीएल 2024 उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। पूरे सीजन वह के लिए काफी महंगे साबित हुए थे। आईपीएल 2024 से पहले पंजाब किंग ने 11.75 करोड़ रुपए खर्च करके उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन वह अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया।

प्रदर्शन में गिरावट आने की वजह से कटा पत्ता

Harshal Patel-2

पिछले कुछ समय में हर्षल पटेल के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है, जिसकी वजह से उनका टीम से पत्ता कट गया है। आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए 15 मुकाबलों में 32 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने पिछले सीजन 14 मैच में 24 सफलताएं हासिल की। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10 के करीब का रहा। पंजाब किंग्स द्वारा रिलीज कर दिए जाने के बाद हर्षल पटेल के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदार ढूंढना मुश्किल होगा। पिछले सीजन में भी गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीदने में रुचि दिखाई थी।

टीम इंडिया में नहीं मिल रही है जगह

Harshal Patel-3

हर्षल पटेल को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला जनवरी 2023 में खेला था। 33 वर्षीय गेंदबाज ने अभी तक वनडे और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं, अब उनका आईपीएल से भी हुक्का-पानी बंद होता नजर आ रहा है। अगर मेगा ऑक्शन में हर्षल पटेल को कोई खरीदार नहीं मिलता है तो उनका क्रिकेट करियर खतरे में पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी साबित होने वाली है Rohit Sharma की आखिरी, 3 मैचों में 2 फिफ्टी जड़ने वाला लेगा जगह

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: Jasprit Bumrah हुए टीम इंडिया से बाहर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को झटका!

Tagged:

harshal patel IPL 2025 IPL 2025 Mega auction PUNJAB KINGS
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.