Team India ने बांग्लादेश को ग्वालियर में पीटकर हासिल की बड़ी उपलब्धि, पाकिस्तान को दिया गहरा जख्म
Published - 07 Oct 2024, 08:40 AM

चैम्पियन टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 मैचों की सरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को बड़ी ही आसानी से हरा दिया। भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत के कई हीरो रहे जिन्होंने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम के नाम था लेकिन अब टीम इंडिया (Team India) ने उनकी बराबरी कर ली है। उम्मीद है कि आगे होने वाले मुकाबलों में भारत पाकिस्तान को पीछे भी छोड़ देगा। कौन सा है ये नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आइये जानते हैं?
यह भी पढ़िए- Varun Chakraborty ने 3 विकेट लेकर टीम इंडिया में हमेशा के लिए पक्की कर ली जगह, अब इन 2 स्पिनर की वापसी पर लगा ब्रेक
Team India ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
सीरीज के पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को टीम इंडिया (Team India) से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 127 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा बार ऑल आउट करने के मामले में पाकिस्तान के साथ टॉप पर आ गई है। टीम इंडिया और पाकिस्तान में 42 बार टी20 इंटरनेशनल में ये कारनाम कर चुके हैं।
49 गेंद रहते Team India ने जीता मैच
कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने यह मुकाबला 49 गेंद रहते ही जीत लिया और इसी के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया (Team India) ने 100 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का सबसे ज्यादा गेंद रहते हुए हासिल कर लिया। 128 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 49 गेंद रहते हुए ही हासिल कर लिया। इससे पहले भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 41 गेंद रहते हुए 100 रनों से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल किया था।
युवाओं से सजी Team India ने किया कमाल
युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया (Team India) ने पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश को ये एहसास करा दिया कि उसका सामना एक चैम्पियन टीम से हो रहा है। विश्व जीतने वाली टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी थे लेकिन इस टीम में हर खिलाड़ी युवा ही था लेकिन जीत का जुनून और जज्बा वहीं पुराना। वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और बाकि सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते टीम इंडिया ने 7 विकेट से पहला टी20 मुकाबला जीत लिया है।
यह भी पढ़िए- IND vs BAN: 3 साल बाद Team India में वापसी कर इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाला बना दूसरा खिलाड़ी
Tagged:
team india IND vs BAN IND vs BAN t20 series World Record