भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की छुट्टियां बस खत्म होने को हैं। 14 जुलाई से टीम इंडिया नॉर्टिंघम में बायो बबल में एंट्री करेगी। इंग्लैंड सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। मगर दिलचस्प बात ये है कि रविचंद्रन अश्विन सरे की टीम के साथ रविवार को ओवल के मैदान पर उतरेंगे। इसको लेकर दिग्गज स्पिनर ने काफी उत्साह दिखाया है।
सरे की ओर से खेलेंगे अश्विन
👋 Hi, @ashwinravi99!
"It's my absolute privilege to play for Surrey"
A live stream of Surrey's meeting with Somerset will be available at 11am BST on Sunday. pic.twitter.com/Oqf3kTZiwA
— Surrey Cricket (@surreycricket) July 10, 2021
टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविवार को सरे टीम के साथ रविवार से काउंटी मैच खेलने उतरेंगे। वैसे इससे पहले ऑफ स्पिनर आर अश्विन इससे पहले नॉटिंघमशायर की ओर से खेल चुके हैं। आर अश्विन ने बयान में कहा,
‘मैं काउंटी टीम में शामिल किए जाने से बेहद खुश हूं। मैंने लंदन की काउंटी टीमों के बारे में काफी कुछ सुना है। भले ही यह एक मैच के लिए हो, लेकिन मुझे ड्रेसिंग रूप साझा करने में खुशी हो रही है।’
बता दें, सरे को रविवार को काउंटी के मैच में समरसेट के खिलाफ खेलना है। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे समरसेट की ओर से ही खेल रहे हैं।
4 अगस्त से शुरु होगी सीरीज
Team India को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों में प्रैक्टिस की कमी साफ नजर आ रही थी। जिसके चलते वह इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढ़ाल नहीं पाए थे। मगर अब अपनी गलती से सीख लेकर आगे बढ़ रही भारतीय टीम गलती को दोहराना नहीं चाहेगी। इसलिए टेस्ट सीरीज से पहले भारत 2 प्रैक्टिस मैच खेलेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त होगी। इसका पहला मुकाबला नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। बताते चलें, आर अश्विन Team India के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं। माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट अश्विन व जडेजा दोनों के साथ ही मैदान पर उतर सकती है। हालांकि आखिरी कॉल टीम मैनेजमेंट द्वारा ही लिया जाना है।