पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा शिखर धवन को नहीं बल्कि मनीष पांडे को मिलनी चाहिए थी कप्तानी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shikhar Dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाना है। इसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है, जिसका नेतृत्व शिखर धवन करते नजर आने वाले हैं। वहीं उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार को चुना गया है। धवन कप्तानी के हकदार थे, क्योंकि वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है। लेकिन इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश का मानना है कि धवन के बजाए टीम की कमान मनीष पांडे को सौंपी जानी चाहिए थी।

मनीष पांडे को बनाना चाहिए था कप्तान

Team India 

भारत की प्रमुख टीम इंग्लैंड दौरे पर है। इसलिए जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने दूसरी Team India का ऐलान किया है, जिसमें मनीष पांडे की काफी वक्त बाद वापसी देखने को मिली है। अब भारत के पूर्व पेसर डोडा गणेश का मानना है कि मनीष पांडे को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए था। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा,

"अगर कप्तानी के लिए सीनियर खिलाड़ी होना ही मेजर था तो श्रीलंका दौरे के लिए मनीष पांडे को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाना चाहिए था। भुवनेश्वर कुमार टीम की उप-कप्तानी करने के लिए किस तरह से फिट हैं। मनीष पांडे खिलाड़ियों को जानते हैं और उन्होंने काफी दौरे भी किए हैं। अगर शिखर धवन को इंग्लैंड दौरे के लिए बैकअप खिलाड़ी के तौर पर चुना जाता तो फिर कौन टीम की कप्तानी करता। वरिष्ठता के मामले में फिर मनीष पांडे को ही कप्तान बनाया जाता।"

13 जुलाई से शुरु होगा दौरा

Team India 

Team India की दूसरी टीम को जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होना है। इस दौरे की शुरुआत एकदिवसीय सीरीज के साथ होने वाली है, जिसाक पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। 3-3 मैचों की वनडे व टी20आई सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में 6 अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो मिले हुए इस मौके को भुनाकर टीम की जीत में अहम योगदान देना चाहेंगे।

तो वहीं भारतीय स्क्वाड में लौटे मनीष पांडे के पास भी अच्छा मौका है, यदि वह प्रदर्शन करते हैं, तो आगामी टी20 विश्व कप के लिए उन्हें कंसीडर किया जा सकता है। पांडे ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 2020 में खेला था। हालांकि आईपीएल 2021 के फर्स्ट हाफ में पांडे औसत प्रदर्शन करते दिखे थे, क्योंकि उन्होंने 5 मैचों में 193 रन बनाए।

शिखर धवन टीम इंडिया मनीष पांडे