भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहला दिन पूरी तरह से अपने नाम कर लिया है। Team India पहली पारी में सिर्फ 78 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने विकेट गंवाए 120 रन बना लिए हैं और टीम ने 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
Team India ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट में आखिरकार कप्तान विराट कोहली के पल्ले में सिक्का गिरा। टॉस जीतकर कप्तान कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत बिना बदलाव के साथ लॉर्ड्स टेस्ट वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरा।
वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दो बदलाव किए। डोमिनिक सिबली की जगह डेविड मलान और मार्क वुड की जगह क्रेग ओवर्टन को मौका दिया। वुड फिट नहीं थे, जिसके चलते टीम को उन्हें बेंच पर बैठाना पड़ा।
सिर्फ 78 रनों पर सिमट गई Team India
Team India के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम के बल्लेबाज उनके फैसले को सही साबित नहीं कर सके। पहले ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने केएल राहुल को शून्य पर ही आउट कर दिया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 1 (9) पर एंडरसन ने विकेट लिया। फिर कप्तान विराट कोहली पर भी एंडरसन भारी पड़े और 7 (17) रन पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इस तरह बैक टू बैक 3 विकेट चटकाते हुए एंडरसन ने 21 रन पर 3 विकेट चटका दिए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा के बीच साझेदारी पनप ही रही थी कि तभी ओली रोबिन्सन ने रहाणे को 18 (54) पर आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी सिर्फ 19 (105) पर विकेट गंवा बैठे। क्रमश: मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह दोनों ही बिना खाता खोले आउट हुए। फिर मोहम्मद सिराज 3 (10) पर आउट हुए, इशांत शर्मा 8 (10) रन पर नाबाद रहे। इस तरह भारत की पहली पारी सिर्फ 78 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन व क्रेग ओवर्टन ने 3-3 और ओली रोबिन्सन-सैम करन ने 2-2 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड के पास 42 रनों की बढ़त
Team India को 78 रनों पर समेटकर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया। इसके बाद ओपनिंग करने उतरी इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को मजबूत शतकीय शुरुआत दी। रोरी बर्न्स 52(125) व हसीब अमीद 58 (130) रन पर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले दिन के अंत में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
पहले दिन भारत के गेंदबाज इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं निकाल सके। अब यदि Team India को मैच में वापसी करनी है तो दूसरे दिन के पहले सेशन में विकेट चटकाऊ गेंदबाजी करनी होगी।