आइसोलेशन के दौरान अब अभ्यास करते हुए नजर आयें चेतेश्वर पुजारा, वायरल हुआ वीडियो

author-image
Sonam Gupta
New Update
WTC

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची Team India इस वक्त क्वारेंटीन अवधि में है। टीम इंडिया 3 जून को इंग्लैंड पहुंची थी और अब टीम इंडिया को इस दौरे पर इंग्लैंड पहुंचने के बाद शुरुआती तीन दिन सख्त आइसोलेशन में गुजारने थे लेकिन खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के तीसरे ही दिन शनिवार को अभ्यास शुरू कर दिया। इस बात का पता कुछ इस तरह चला कि दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने इंस्टाग्राम पर रनिंग करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है।

मैदान पर जॉगिन्ग करते नजर आए पुजारा

team india

भारत में 14 दिनों के क्वारेंटीन के बाद टीम इंडिया 3 जून को इंग्लैंड पहुंची। 3 दिन के सख्य क्वारेंटीन के बाद अब खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने अपने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर अपने जॉगिंग (दौड़ने) का एक वीडियो अपलोड किया। साथ ही उन्होंने लिखा-‘गोल्डन आवर’ और ‘लेट्स गो ( चलो शुरू करें)।’

उनकी स्टोरी से ये तो साफ हो गया है कि Team India के खिलाड़ियों को अब कमरे से निकलने की अनुमति मिल चुकी है और वह हिल्टन होटल के हैम्पशायर बाउल संपत्ति का हिस्सा होने के कारण खिलाड़ियों को तीसरे दिन अपने कमरे से बाहर आने की इजाजत थी, लेकिन अभी वे एक दूसरे से मिल नहीं सकते हैं। खिलाड़ियों को व्यायाम के लिए उनके कमरों में बुनियादी उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।

कोरोना पॉजिटिव आने से टीम से बाहर

कोरोना वायरस की स्थिति भारत में बहुत ही खराब है। वहीं ब्रिटेन में स्थिति काफी हद तक काबू में है। ऐसे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि इंग्लैंड दौरे पर आए भारतीय खिलाड़ी किसी भी तरह से कोरोना संक्रमित ना हो। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी मुंबई में 14 दिन के क्वारेंटीन के बाद ही इंग्लैंड आए हैं।

जहां, उन्हें 3 दिन के सख्त क्वारेंटीन के बाद 7 दिन तक प्रैक्टिस करने की इजाजत दी जाएगी और 12 जून के बाद वह पूरी टीम के साथ प्रैक्टिस कर सकेंगे। इस दौरान बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को सख्त तौर पर ये कहा है कि जो खिलाड़ी दौरे के दौरान कोरोना संक्रमित होता है, उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

team india

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.

बीसीसीआई चेतेश्वर पुजारा कोरोना वायरस