अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलेगा 'लिटिल धोनी', माही की अंदाज में करता स्टंपिंग, लगाता लंबे-लंबे छक्के

Published - 29 Jun 2023, 11:22 AM

Team India can get second cricketer like MS Dhoni from Jharkhand

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी के बाद झारखंड राज्य से एक और क्रिकेटर क्रिकेट की दुनिया में अपना और देश का नाम रौशन करने को तैयार है. इस क्रिकेटर को IPL की सबसे सफल और बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा है और जल्द ही टीम इस खिलाड़ी को ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड भेजने वाली है.

झारखंड का ये खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह ही विकेटकीपर बल्लेबाज है और उन्हीं को अपना आदर्श मानता है. साथ ही किसी भी IPL टीम के साथ जुड़ने वाला ये पहला आदिवासी क्रिकेटर है. आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में...

मुंबई से चमकेगा झारखंड का सितारा

Team India can get second cricketer like MS Dhoni from Jharkhand

झारखंड के जिस खिलाड़ी का बात हम कर रहे हैं उसका नाम रॉबिन मिंज (Robin Minz) है. चंचल भट्टाचार्या और आसिफ की देख रेख में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने वाले रॉबिन मिंज झारखंड की राजधानी रांची से सटे नामकुम में रहते हैं और फिलहाल सीनेट क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई इंडियंस अगस्त में उन्हें ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड भेजेगी.

दूसरी बार में हुआ चयन

Team India can get second cricketer like MS Dhoni from Jharkhand

ऐसा नहीं है कि रॉबिन मिंज का चयन पहली बार में ही मुंबई इंडियंस कैंप के लिए हो गया है. उन्होंने पहले भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रायल दिया था लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया था जिससे वे उदास हो गए. हालांकि निराशा के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक साल अपने क्रिकेट पर खूब काम किया जिसका परिणाम उन्हें मुंबई इंडियंस कैंप में शामिल होकर मिला है.

अब बदल जाएगी जिंदगी

Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को नए और प्रतिभावान खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने के लिए जाना जाता है. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम मुंबई इंडियंस से ही निकले हैं. ईशान किशन भी बड़े खिलाड़ी बनने की ओर हैं. तिलक वर्मा, निहाल वढ़ेरा और आकाश माधवाल ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. इस लिस्ट में अगला नाम रॉबिन मिंज का हो सकता है. बशर्ते वे अपनी क्रिकेट पर लगातार मेहनत करते रहें.

ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

MS Dhoni team india Mumbai Indians Robin Minz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.