Team India: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक मुकाबले को नहीं गवांया है और सभी मैच मे जीत हासिल की है. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है ऐसे में टीम इंडिया आईसीसी ओडीआई रैंकिंग्स में नंबर 1 का ताज पहन सकती है. लेकिन नंबर 1 का ताज पहनने से पहले टीम इंडिया (Team India)को बस यो छोटा सा काम करना होगा.
विश्व कप से पहले टीम इंडिया बन सकती है नंबर 1
आईसीसी ओडीआई रैंकिंग्स में इस वख्त पाकिस्तान की टीम 118 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 118 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया 116 रेटिंग के साथ नंबर तीन पर है. हालांकि टीम इंडिया वनडे में नंबर 1 का ताज अपने नाम कर सकती है. दरअसल एशिया कप 2023 के आगामी मैच में भारत को बांग्लादेश को हराना होगा.
इसके बाद एशिया टीम को एशिया कप 2023 का फाइनल भी जीतना होगा. वहीं पाकिस्तान को सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मुकाबला हारना पड़ेगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज़ में आखिरी दो मुकाबले गंवा देती है तो टीम इंडिया आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में नंबर 1 पर विराजमान हो जाएगी.
टेस्ट और टी-20 में नंबर 1 है टीम इंडिया
हालांकि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) 118 अंक के साथ नंबर 1 पर बनी हुई है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है. ऑस्ट्रेलिया के पास 118 अंक, जबकि इंग्लैंड के पास 115 अंक है. वहीं टी-20 में भी टीम इंडिया नंबर के पायदान पर है. टीम इंडिया के 264 अंक के साथ नंबर 1 पर विराजमान है. इसके अलावा 261 अंक के साथ इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान 254 अंक के साथ तीसरे नंबर है.
भारतीय टीम का वनडे में शानदार प्रदर्शन
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया (Team India)ने पहला मुकाबला पाकस्तान के खिलाफ खेला था., हालांकि बारिश की वजह से मैच का नतीजा नहीं निकल सका था. वहीं दूसरे मैच में नेपाल को भारत ने हराया. इसके अलावा सुपर 4 में क्वालिफाई करने के बाद भारत ने पहले पाकिस्तान और बाद में श्रीलंका को धूल चटाई.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा