/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/09/P352sdQ26bM8sgdIszcR.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताबी मुकाबला दुबई में शुरू हो चुका है। टीम इंडिया के लिए मैच शुरू होने से पहले ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन टीम से बाहर हो गया है। फाइनल मैच में इस खिलाड़ी के न होने से टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। जिसके बाद कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने चैन की सांस ली है। कौन है ये दुश्मन खिलाड़ी? क्यों हुआ फाइनल मैच से बाहर? जानिए..
टीम इंडिया के ये दुश्मन फाइनल से बाहर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज मैट हेनरी फाइनल मुकाबले की प्लेइंग-11 से बाहर हैं। चैपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में फाइनल मुकाबले से पहले तक सबसे ज्यादा विकेट मैट हेनरी ने अपने नाम किए हैं। मैट हेनरी ने 10 विकेट झटके हैं, जिसमें 42 रन खर्च करके 5 विकेट उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ ही लिए हैं। न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाने में खिलाड़ी का बड़ा योगदान है। लेकिन अब फाइनल मुकाबले से खिलाड़ी का बाहर हो जाना कीवी टीम के लिए चिंता का विषय है, तो रोहित एंड कंपनी (Rohit Sharma) के लिए ये राहत भरी खबर है।
कंधे की इंजरी के चलते हुए बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में कीवी खिलाड़ी को चोट लगी थी। मैच के 29वें ओवर के दौरान हेनरिक क्लासेन का कैच लेने के दौरान हेनरी का कंधा मुड़ गया था, जिसके फौरन बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसी के चलते वो फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि, हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा उम्मीद जताई थी कि मैच हेनरी फाइनल से पहले ठीक हो सकते हैं। उन्होंने कहा था कि उनके कुछ स्कैन हुए हैं और हम उन्हें फाइनल खेलने का हर संभव मौका देना चाहते हैं। वह अपने कंधे के बल गिरने के कारण अभी भी दर्द में हैं। उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे। सेमीफाइनल मैच में मैच हेनरी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवरों में दो ओवर गेंदबाजी की थी। चोट के बाद मैदान में वापसी करने के बाद खिलाड़ी ने फील्डिंग करते हुए डाइव भी लगाई थी।
फाइनल में टॉस जीता न्यूजीलैंड
फाइनल मुकाबला (Champions Trophy 2025) दुबई में शुरु हो चुका है। जहां पर एक बार फिर से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस गवां दिया है। न्यूजीलैंड टीम ने ट़ॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में 37 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड टीम प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ।