चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पानी पिलाने वाले ये खिलाड़ी भी होंगे मालामाल, मिलेगी करोड़ों की रकम, लिस्ट में ऋषभ पंत भी शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। वहीं, इस टूर्नामेंट में भारत के तीन खिलाड़ी, जो सिर्फ पानी पिलाते दिखाई दिए थे, वह भी मालामाल होने वाले हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs NZ Final CT 2025

Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने में कुछ ही समय शेष रह गया है। खिताबी मुकाबले में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, तो वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा लगातार 15वां टॉस हार चुके हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की नजर टॉस से अधिक खिताब जीतने पर होगी। वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम पर आईसीसी करोड़ों की बारिश करने वाली है, तो भारतीय टीम में सिर्फ पानी पिलाने वाले खिलाड़ी भी मालामाल होने वाले हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़

IND vs NZ Final

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन करवा रहा है, जिसके बाद जिस भी टीम के पास यह खिताब आएगा, उसको आईसीसी 2.24 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपए में करीब 19.49 करोड़) रुपए देगी। जबकि ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर टीमों को 34 हजार डॉलर (भारतीय रुपए में करीब 2.95 करोड़) रुपए दिए जाएंगे। यानी अगर भारत इस चमचमाती ट्रॉफी को जीतने में सफल रहता है तो उसे 19.49 करोड़ रुपए खिताब के साथ ग्रुप स्टेज में हर मैच पर 2.95 करोड़ रुपए भी मिलेंगे। यानी भारत को खिताब जीतने पर करीब 21.4 करोड़ रुपए मिल सकते हैं और अगर भारत खिताब को जीतने से चूक जाता है तब उसे करीब 11.6 करोड़ रुपए मिलेंगे।

इन खिलाड़ियों को मिलेंगे पानी पिलाने के पैसे

भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में चार मुकाबले खेले हैं और सभी में शानदार जीत दर्ज की है। मगर खास बात यह है कि अब तक इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टूर्नामेंट जीतने पर करोड़ों रुपए मिलेंगे। वहीं, अगर भारत खिताबी मुकाबला गंवा देता है तब यह राशि लाखों तक सीमित हो सकती है। भारत के खिताब जीतने के बाद 21.4 करोड़ रुपए की राशि को सभी खिलाड़ियों में आपस में बांट दिया जाएगा।

2013 के बाद खिताब जीतने का मौका

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आखिरी खिताब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। उस समय भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को धूल चटाई थी और खिताब जीता था। इसके बाद साल 2017 में टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें खिताबी मुकाबले में हरा दिया था। अब 8 साल बाद भारत लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की नजर 2013 के बाद दोबारा इस खिताब को जीतने पर होगी।

ये भी पढ़ें- हेड कोच और सेलेक्टर्स के हाथों की कठपुतली बन गए हैं ये 3 खिलाड़ी, अपने हिसाब से इन्हें टीम इंडिया में रहते हैं नचाते

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की तरह ही खत्म हो जाएगा इस खूंखार स्पिनर का करियर, टीम इंडिया में वापसी का सपना रह जाएगा ख्वाब

rishabh pant Arshdeep Singh Champions trophy 2025