हेड कोच और सेलेक्टर्स के हाथों की कठपुतली बन गए हैं ये 3 खिलाड़ी, अपने हिसाब से इन्हें टीम इंडिया में रहते हैं नचाते

Published - 09 Mar 2025, 08:29 AM | Updated - 09 Mar 2025, 08:41 AM

IND vs NZ Final CT 25

Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चंद घंटों बाद (9 मार्च, रविवार, दोपहर 2:30 बजे) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है। टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। लेकिन टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कि हेड को कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के हाथों की कठपुतली बन गए हैं। आलम यह है कि यह खिलाड़ी हेड कोच और सेलेक्टर्स के हाथों नाचते रहते हैं। टीम इंडिया (Team India) में मौजूदगी के बाद न प्लेइंग इलेवन में मौका मिल रहा है और फिर अगली सीरीज से ड्रॉप तक कर दिया जाता रहा है।

सुंदर को नहीं मिल रहे लगातार मौके

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को रविचंद्रन अश्विन के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब आलम यह है कि इस खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल करने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में पूरी तरह से मौके तक नहीं मिल पा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी20आई सीरीज में सुंदर को महज 2 मैचो के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्हें एक मैच के बाद बाहर कर दिया गया। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह अब तक सिर्फ बेंच पर बैठे दिखाई दिए हैं। सुंदर को लगातार स्क्वाड में शामिल तो किया जा रहा है, लेकिन एक या दो मैचों में खिलाने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया जाता रहा है।

ऋषभ पंत भी बाहर

भारतीय टीम (Team India) के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में मौके नहीं दे रहे हैं। लाल गेंद से धमाकेदार पारियां खेलने वाले पंत अभी भी व्हाइट बॉल टीम में अपनी जगह स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया था, लेकिन इस दौरान वह सिर्फ बेंच पर ही बैठे दिखाई दिए थे। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह अब तक एक भी बार प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए थे। इसके अलावा श्रीलंका दौरे पर भी पंत को तीन वनडे मैच की सीरीज में सिर्फ एक मुकाबला खिलाने के बाद बार कर दिया गया था। टेस्ट के भरोसेमंद बल्लेबाज पंत अभी भी वनडे और टी20 में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

मोहम्मद सिराज का कटा पत्ता

टीम इंडिया (Team India) के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया था। साथ ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई व्हाइट बॉल सीरीज में भी नहीं चुना गया था। वनडे में भारत के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले सिराज को उनके लाल गेंद से खराब प्रदर्शन के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

जबकि सिराज के स्थान पर हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें भी शुरुआती दो मैचों के बाद ही बाहर कर दिया गया। सिराज का चयन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं होने पर क्रिकेट दिग्गज तक हैरान रह गए थे, जबकि उनके स्थान पर हर्षित को प्राथमिकता देने का फैसला भी चौंकाने वाला था।

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की तरह ही खत्म हो जाएगा इस खूंखार स्पिनर का करियर, टीम इंडिया में वापसी का सपना रह जाएगा ख्वाब

ये भी पढ़ें- WPL के प्लेऑफ रेस भी बाहर हो गई RCBW, दूसरी बार धरा का धरा रह गया चैंपियन बनने का सपना

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

GET IT ON Google Play