RCBW: भारत में इस समय विमेंस प्रीमियर लीग 2025 खेली जा रही है। इस लीग के तीसरे संस्करण में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW) आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी है। डब्ल्यूपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में युपी वॉरियर्स के हाथों मिली 12 रन की करारी शिकस्त के बाद आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। इसके साथ ही उनका दूसरी बार डब्ल्यूपीएल का खिताब जीतने का सपना धरा का धरा रह गया। आरसीबी (RCBW) को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था, लेकिन मंधाना एंड कंपनी बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 213 रन पर धराशायी हो गई।
हार के बाद आरसीबी बाहर/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/09/vnZOe4dgly0PLJUOIYjZ.jpg)
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी (RCBW) को खिताब की रक्षा करने और प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था। यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसमें जॉर्जिया वोल की 56 गेंदों पर 99 रन की नाबाद पारी और किरण नवगिरे की 16 गेंदों पर 46 रन की तूफानी का अहम रोल रहा था।
226 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी (RCBW) की शुरुआत से ही तेजी से रन बना रही थी, लेकिन उनके विकटों का पतन भी उसी रफ्तार से हो रहा था और अंत में आरसीबी की पूरी पारी 19.3 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। आरसीबी (RCBW) की ओर से ऋचा घोष ने 33 गेंदों पर 69 और स्नेह राणा ने 6 गेंदों पर 26 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को करो या मरो वाले अहम मुकाबले में जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके। हालांकि, यूपी वॉरियर्स इस जीत के बावजूद प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।
इन टीमों ने किया क्वालीफाई
पांच टीमों के बीच डब्ल्यूपीएल 2025 की ट्रॉफी की भिड़ंत में अब यूपी वॉरियर्स और डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि कौन सी टीम अंक तालिका में किस स्थान पर रहेगी। वर्तमान पॉइंट्स टेबल के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स इस समय 7 मैचों में 10 जीते के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है। वहीं दूसरे पायदान पर 7 में से 4 मैच जीतकर गुजरात जायंट्स दूसरे स्थान पर और मुंबई इंडियंस 6 मैच में 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। बता दें कि जो भी टीम नंबर एक स्थान पर इस टूर्नामेंट को फिनिश करेगी वह सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने किया सस्ते का सौदा, 75 लाख की कीमत में इस खूंखार गेंदबाज को जोड़ा अपने साथ
ये भी पढ़ें- शुभमन-यशस्वी को पछाड़कर भारत का अगला विराट कोहली बनेगा ये खिलाड़ी, हर दूसरे दिन जड़ देता है शतक