Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार का डेब्यू भारतीय टीम में बेहद कमाल का रहा था। स्विंग के सौदागर माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने वनडे करियर की पहली गेंद पर ही पाकिस्तान के दिग्गज सलामी बल्लेबाज को पहली ही गेंद पर चारों खाने चित कर दिया था। इसके बाद दिग्गजों का मानना था कि भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) भारत के लिए काफी सालों तक क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाएंगे।
लेकिन 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20आई के बाद ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब यही हाल भारत के एक और खूंखार गेंदबाज के साथ हो सकता है। अगर इस खिलाड़ी ने जल्द ही फॉर्म वापस हासिल नहीं कि तो फिर इस खिलाड़ी की आगे की जिंदगी गुमनामी में बीतती दिखाई दे सकती है।
टीम इंडिया से की छुट्टी!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/09/VDO90ZL7QtQwuguFw4wO.jpg)
भारत के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अचानक टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सिराज का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया से पूरी तरह से छुट्टी कर दी गई थी। बीजीटी से वापस लौटने के बाद उम्मीद थी कि सिराज का चयन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किया जा सकता है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी तो दूर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20आई सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। सिराज ने भारत के लिए तीन मैचों में तीन विकेट हासिल किए थे, जबकि 2023 में सिराज ने 25 मैच की 24 पारियों में तूफानी प्रदर्शन करते हुए 44 विकेट चटकाए थे, लेकिन इसके बावजूद उनको बड़े मंच से बाहर कर दिया गया था।
हर्षित पर दिखाया कप्तान ने भरोसा
मोहम्मद सिराज बड़े मंच पर क्या कमाल दिखा सकते हैं इसका नमूना वह पहले ही दिखा चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सिराज ने भारत के लिए 11 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे, लेकिन वह एक छोर से लगातार बल्लेबाजों पर दबाव भी बनाते जा रहे थे, जिसका फायदा मोहम्मद शमी और बुमराह को दूसरे छोर से मिल रहा था। मगर इसके बाद भी सिराज की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बनी। बता दें कि सिराज के स्थान पर अनुभवहीन हर्षित राणा को मौका दिया गया है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले तीन मैच में 6 विकेट हासिल किए थे, लेकिन इस दौरान उनका इकॉनमी 7 के करीब था। वहीं, राणा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले दो मैचों में सिर्फ चार विकेट हासिल किए थे। यानी जिस उम्मीद से हर्षित को सिराज के स्थान पर मौका दिया गया था वह अब तक उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर सके हैं।
फॉर्म की करनी होगी तलाश
भारतीय टीम में वापसी के लिए टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की सीधी टक्कर हर्षित राणा, मोहम्मद शमी से होगी। दरअसल, सिराज का प्रदर्शन फिलहाल उस तरह का नहीं रहा है, जिसकी अपेक्षा कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर उनसे कर रही है। अगर सिराज जल्द ही अपने फॉर्म की तलाश नहीं करते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि भविष्य में उनका हाल भी भारत के मध्यम गति के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की तरह हो सकता है।
ये भी पढे़ं- युजवेंद्र चहल की तरह ही खत्म हो जाएगा इस खूंखार स्पिनर का करियर, टीम इंडिया में वापसी का सपना रह जाएगा ख्वाब
ये भी पढे़ं- WPL के प्लेऑफ रेस भी बाहर हो गई RCBW, दूसरी बार धरा का धरा रह गया चैंपियन बनने का सपना