IND vs NZ: रोहित-गंभीर के इस दांव से दुबई में लहरा तिरंगा, 12 साल बाद पूरा हुआ चैंपियंस ट्रॉफी का सपना, 4 विकेटों से जीता भारत

Published - 09 Mar 2025, 04:21 PM

IND vs NZ (5)

रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम का न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान मिशेल सेंटनर ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया और 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 254 रन लगाए, जिसके चलते उसके हाथ मैच (IND vs NZ) में 4 विकेट से खिताबी जीत लगी।

न्यूजीलैंड की शानदार शुरुआत

Will Young

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम (IND vs NZ) की शुरुआत शानदार रही। विल यंग और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए संयुक्त रूप से 57 रन बनाए। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को पवेलीयन वापिस भेज टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को आउट करके न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी। 108 के स्कोर पर चार विकेट गिर जाने के बाद डेरील मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालते हुए 57 रन की साझेदारी की।

डेरील मिशेल-माइकल ब्रेसवेल ने संभाली पारी

जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था तो वहीं डेरील मिशेल और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतकीय पारी खेल न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया। इन दोनों के बल्ले से क्रमशः 63 रन और 53 रन निकले। विल यंग 15 रन, केन विलियमसन 11 रन, रचिन रवींद्र 37 रन, ग्लेन फिलिप्स 34 रन और मिशेल सेंटनर 8 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 सफलताएं हासिल की। जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

रोहित शर्मा के बल्ले ने उगली आग

जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम (IND vs NZ) को कप्तान रोहित शर्मा ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल अच्छी शुरुआत दिलाई। इस दौरान उन्हें युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का भी साथ मिला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की, जिसका अंत कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने शुभमन गिल को पवेलीयन वापसी भेजकर किया। उनके आउट हो जाने के बाद भारत के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और देखते ही देखते टीम ने 122 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो दी।

शुभमन गिल 31 रन और विराट कोहली 1 रन बना पाए। रोहित शर्मा के बल्ले से 76 रन निकले। अंत में श्रेयस अय्यर ने 48 रन, अक्षर पटेल ने 29 रन, केएल राहुल ने 34 रन, हार्दिक पंड्या ने 18 रन और रवींद्र जडेजा ने 9 रन बनाकर भारत के स्कोर को 254 तक पहुंचाया। इसी के साथ भारतीय टीम 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रही।

रोहित-गंभीर का दांव: रोहित-गंभीर की जोड़ी ने जब दुबई के लिए 5 स्पिनर चुने तो सभी ने सवाल खड़े किए। लेकिन वही टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत बने और चैंपियंस ट्रॉफी को जिताने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: "ये असली कोहिनूर है", न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की पारी खेलकर बचाई लाज, सोशल मीडिया पर फैंस ने की तारीफ

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इन 3 ऑल राउंडर की चमकने वाली है किस्मत, अजीत अगरकर सीधे करवाएंगे टीम इंडिया में एंट्री

Tagged:

IND vs NZ Daryl Mitchell Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.