ये 3 भारतीय खिलाड़ी A+ कॉन्ट्रैक्ट के थे दावेदार, लेकिन BCCI नहीं देना चाहती थी मोटी सैलरी

Published - 03 Mar 2022, 10:17 AM

KL राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, T-20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BCCI) ने Team India के लिए अपने सालाना कान्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई हर साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के मुताबिक उनको मिलने मिलने वाले सालाना वेतन में फेरबदल करती है। इस कान्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों को ए प्लस (A+), ए (A), बी (B) और सी (C) ग्रेड वितरित किया जाता है।

BCCI के कान्ट्रैक्ट के मुताबिक ए प्लस (A+) कान्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़, ए (A) ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़, बी (B) ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और सी (C) ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ सालाना दिए जाते हैं।

अगर बात की जाए ए प्लस (A+) कान्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की तो इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। इस साल 3 खिलाड़ियों को ये कान्ट्रैक्ट मिलने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन उन्हें ए प्लस (A+) कॉन्ट्रैक्ट की श्रेणी में ना देखकर सभी को अचंभा हुआ है। आइए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1. के. एल राहुल

KL Rahul

दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज के. एल राहुल (KL Rahul) मौजूदा समय में Team India के लिए तीनों फॉर्मैट खेलते हैं। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर के. एल राहुल को टेस्ट सीरीज में उपकप्तान और वनडे सीरीज में कप्तान की भूमिका में देखा गया था। ऐसे में उनको साल 2022 में बीसीसीआई के सालाना कान्ट्रैक्ट में ए प्लस कान्ट्रैक्ट का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

के. एल राहुल लंबे समय से Team India का अहम हिस्सा है, साल 2014 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले राहुल को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है। उन्होंने अब तक अपने करियर में 43 टेस्ट मैचों में 35 की औसत के साथ 2547 रन बनाए हैं।

वहीं वनडे में उन्होंने 42 मैच खेले हैं, जिसमें राहुल ने 46 की औसत से 1634 रन अपने नाम के साथ जोड़ लिए हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में केएल राहुल को Team India का बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने 56 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 40 की औसत से 1831 रन बनाए हैं।

2. श्रेयस अय्यर

shreyas iyer 3rd t20 match innings

बीते कुछ महीनों से श्रेयस अय्यर (Shryeyas Iyer) सफलता के नए आयाम हासिल करते हुए नजर आ रहें हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में डेब्यू में शतक जड़ने के बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़ने का नाम नहीं लिया है। चोट की वजह से Team India से अंदर-बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर ने साल 2021 में आईपीएल कप्तानी से लेकर कई बड़े मौके खो दिए।

लेकिन अब साल 2022 में श्रेयस अय्यर उन सब की भरपाई करते हुए नजर आ रहें हैं। हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों में 200 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें तीनों पारियों में नाबाद रहते हुए अर्धशतकीय परियां शामिल है।

वहीं अगर श्रेयस अय्यर के अब तक के करियर पर नजर डालेंगे तो उन्होंने सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50 की औसत से 202 रन बनाए हैं। इसके साथ ही श्रेयस के नाम 26 वनडे मैचों में 41 की औसत से 947 रन है।

3. रवींद्र जडेजा

IND vs SL 2nd T20

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को Team India के दिग्गज और पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद भारत का बेस्ट ऑलराउंडर माना जाता है इस हरफनमौला खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए डेब्यू किए हुए 12 साल से भी अधिक समय हो गया है। गेंद और बल्ले के साथ ही फील्डिंग में जडेजा का कोई मुकाबला नहीं है। हाल में उन्हें टीम इंडिया में फिनिशर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

टेस्ट फॉर्मैट में रवींद्र जडेजा लंबे समय तक दुनिया के नंबर 1 ऑल राउंडर रहे हैं। हाल में उनकी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गिरावट आई है, लेकिन अभी भी जडेजा टेस्ट फॉर्मेट में बतौर ऑल राउंडर नंबर-2 पर काबिज है। लेकिन टेस्ट के अलावा लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भी इस खिलाड़ी के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। जडेजा ने 57 टेस्ट में 232 विकेट लेने के साथ 2195 रन बनाए है, 168 वनडे मैच में 188 विकेट और 2411 रन बनाए हैं।