टीम इंडिया (Team India) में कई खिलाड़ी अपनी मेहनत के बलबूते अपनी जगह सुनिश्चित करते हैं. कई खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिलने के बाद भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते हैं. आज के लेख में हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी की जिसे टीम इंडिया (Team India) में काफी मौके मिले लेकिन अब इस खिलाड़ी को संन्यास के लिए मजबूर होना पड़ा. इस खिलाड़ी ने अब 37 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है.
मनोज तिवारी ने कहा अलविदा
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज़ मनोज तिवारी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट्स भी साझा किया है. बता दें कि मनोज तिवारी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 14 जुलाई साल 2015 को खेला था. इसके बाद वे टीम इंडिया में वापसी करने में असर्मथ रहें. हालांकि अब उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
इस खेल ने मुझे सबकुछ दिया- मनोज तिवारी
अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
"क्रिकेट के खेल से अलविदा क्रिकेट को अलविदा. इस खेल ने मुझे सबकुछ दिया है. मेरा मतलब है कि हर वह चीज जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी और मैं काफी कठिनाइयों का सामना कर रहा था, तब इस खेल में मुझे ऊपर उठने का मौका दिया. मैं क्रिकेट का आभारी रहूंगा. मैं ऊपर वाले का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया."
मनोज तिवारी का करियर
मनोज तिवारी का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. टीम इंडिया (Team India) के लिए मनोज तिवारी ने 12 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 26.09 की ओसत के साथ 287 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 5 विकेट भी अपने नाम किया है. वहीं 3 टी-20 खेलते हुए मनोज ने 15 की औसत के साथ 15 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा