न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गंभीर के 2 लाडले खिलाड़ियों की छुट्टी

Published - 02 Nov 2025, 02:19 PM | Updated - 02 Nov 2025, 02:24 PM

Team India

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच साल 2026 की शुरुआत में भारतीय टीम (Team India) को पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। पांच मैचों की T20 श्रृंखला की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। इसी सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में गौतम गंभीर के दो लाडले खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं किन खिलाड़ियों को जगह मिली और किसकी टीम से छुट्टी हो सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 21 जनवरी 2026 से 5 मैचों की T20 सीरीज चली जाएगी। इस T20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है हम आपको उन संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज से गौतम गंभीर के दो लाडले खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। क्योंकि दो अन्य खिलाड़ियों को भारतीय टीम (Team India) में T20 सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।

सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। क्योंकि टी20 विश्व कप 2026 से ठीक पहले यह सीरीज खेली जाएगी और यह आखरी मौका भारतीय टीम के पास टी20 विश्व कप की तैयारी करने का होगा।

शुभमन गिल करेंगे टीम इंडिया की उप-कप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की उप कप्तानी की बात की जाए तो शुभमन गिल टीम की उप कप्तानी करते दिखाई देंगे। उन्हें एशिया कप 2025 में भारत की T20 टीम का नया उप कप्तान बनाया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भी वही टीम इंडिया की उप कप्तानी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज में वह उप कप्तानी कंटिन्यू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हांगकांग सिक्सेस टुर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने चुनी फिसड्डी टीम इंडिया, 7 में 4 अंजाने नाम शामिल

गंभीर के दो लाडले खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

भारतीय टीम में (Team India) गौतम गंभीर के दो पसंदीदा खिलाड़ियों की भी छुट्टी हो सकती है, जिसमें हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी शामिल हो सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बीते कुछ समय में काफी खराब रहा है। इसी वजह से उनके टीम में चुने जाने की संभावनाएं काफी कम है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल,तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, जैसे बल्लेबाजों को टीम में जगह मिल सकती है।

इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को बतौर ऑलराउंडर टीम में चुना जा सकता है। क्योंकि भारतीय परिस्थितियों में स्पिनर्स का रोल काफी अहम हो जाता है।

गेंदबाजों में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। वहीं स्पिन गेंदबाजी विभाग में वरुण चक्रवर्ती टीम की कमान संभालते दिखाई दे सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स को कहा अलविदा, अब इस नई टीम की संभालेंगे कप्तानी

Tagged:

IND vs NZ team india Gautam Gambhir harshit rana cricket news Nitish Kumar Reddy

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी।