न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए भी टीम इंडिया हुई फाइनल, 12 साल के लंबे करियर में सिर्फ 7 शतक लगाने वाला खिलाड़ी कप्तान

Published - 03 Dec 2025, 09:09 AM | Updated - 03 Dec 2025, 09:10 AM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने पहला मुकाबला 17 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दो वनडे और फिर पांच टी20 मैच खेले जाएंगे।

इसके बाद टीम इंडिया (Team India) जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उतरेगा। इसी सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए टीम की कप्तानी उस खिलाड़ी को सौंपी है, जिसने 12 साल के करियर में अब तक सिर्फ 7 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। अब सभी की नजरें इस नए कप्तान पर टिक गई हैं।

12 साल के लंबे करियर में सिर्फ 7 शतक लगाने वाला खिलाड़ी कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) ने 12 साल के लंबे करियर में सिर्फ 7 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को कप्तान बनाया हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ केएल राहुल हैं।

वनडे टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी और जिसके चलते वह वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं और अभी उनकी रिकवरी होने में समय लग सकता हैं। ऐसे में गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी दी जा सकती हैं।

न्यूजीलैंड वनडे के लिए विराट और रोहित भी हुए शामिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ियों ने हाल के मैचों में बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए अपनी फिटनेस और क्लास साबित की है।

रांची वनडे में यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद दोनों ने 135 रनों की अहम साझेदारी निभाई। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 57 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 135 रन ठोकते हुए अपना 52वां वनडे शतक जमाया।

इनकी शानदार फॉर्म से टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाज़ी और मजबूत हुई है और न्यूजीलैंड सीरीज में भी इनसे बड़ी उम्मीदें रहेंगी।

जुरेल, हर्षित, सुंदर और पंत की धमाकेदार एंट्री

ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है। जुरेल की स्थिर बल्लेबाज़ी, हर्षित की तेज़ गेंदबाज़ी और सुंदर की ऑलराउंड क्षमता टीम को मजबूत संतुलन प्रदान करेगी।

साथ ही ऋषभ पंत की उपकप्तान के रूप में वापसी टीम के लिए बड़ा बोनस साबित होगी। इन खिलाड़ियों के आने से भारत की बेंच स्ट्रेंथ और टीम का कॉम्बिनेशन पहले से और मजबूत हो गया है।

जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

जनवरी 2026 में भारत अपने घरेलू मैदानों पर न्यूजीलैंड की मेजबानी करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जिसमें दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

श्रृंखला का दूसरा वनडे 14 जनवरी को और तीसरा तथा अंतिम मैच 18 जनवरी को इसी समय के स्लॉट में आयोजित किया जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए Team India का स्क्वाड :

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

भारत और न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखस्थानसमय (लोकल)
पहला वनडे11 जनवरी 2026 (रविवार)वडोदरा1:30 PM
दूसरा वनडे14 जनवरी 2026 (बुधवार)राजकोट1:30 PM
तीसरा वनडे18 जनवरी 2026 (रविवार)इंदौर1:30 PM

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6,6..... अभिषेक शर्मा की टीम के जबड़े से हार्दिक पांड्या ने छिना मैच, महज इतनी गेंदों पर 77 रन ठोक पलटी बाजी

Disclaimer: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

IND vs NZ team india kl rahul IND VS SA
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।