T20 WC: चकनाचूर हो गया 'विराट सपना', Team India के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की रहीं ये 5 बड़ी वजहें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
5 reasons Team India out of the T20 WC 2021

T20 World Cup 2021 का आगाज होने से पहले कई क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों ने टीम इंडिया (Team India) को इस खिताब के जीत का प्रबल दावेदार बताया था. जिस तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना ने वॉर्मअप मैचों में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था उसे देखने के बाद हर कोई भारतीय टीम को एक मजबूत दावेदार बता रहा था. हालांकि इस बात से हर कोई अंजान था कि प्रैक्टिस मैच में दिखा भारतीय खिलाड़ियों का अंदाज मेगा इवेंट में किसी काम नहीं आएगा. यहां तक कि किसी को ये अंदाजा तक नहीं रहा होगा कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों पर डिपेंड होना होगा.

फिलहाल न्यूजीलैंड के हाथों अफगानिस्तान को मिली करारी शिकस्त के साथ ही भारतीय टीम के इस विश्व कप में आगे बढ़ने का सपना यहीं खत्म हो चुका है. बतौर T20 कप्तान चैंपियन विराट कोहली के चैंपियन बने की सारी उम्मीदें धराशायी हो चुकी हैं. हम अपने इस आर्टिकल में उन 5 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से टीम इंडिया (Team India) का पूरा प्लान चौपट हो गया.

ICC टी20 विश्व कप: (ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table)

टॉप ऑर्डर पूरी तरह से हुआ फेल

Team India-Top Order Fail Team India

इस मेगा इवेंट के आगाज से पहले ही इस तह के बयान सामने आ रहे थे कि भारत का भविष्य उनके टॉप ऑर्डर से ही तय होगा. जैसा कि वॉर्मअप मैचों में देखने को भी मिला. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से जमकर रनों की बरसात हुई. लेकिन, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के सामने इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए.

इन 2 महत्वपूर्ण मुकाबले में हिटमैन के बल्ले से कुल 14 रन निकले. ये पारी उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ खेली थी. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ बिना खाता खोले ही LBW हो गए थे. इतनी ही नहीं आखिरी दो मैचों में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल का भी हाल कुछ ऐसा ही दिखा. वो भी गेंद को मिडल करने के लिए तरसते हुए नजर आए.

कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ तो चला. लेकिन, कीवी गेंदबाजों के उन्होंने भी आसानी से हथियार डाल दिए. जिसके चलते भारत ने शुरूआती 2 मैच गंवा दिए और यहीं से टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी थीं. ये टीम इंडिया (Team India) के इस साल विश्व कप से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण रहा.

हार्दिक पांड्या को बार-बार प्लेइंग XI में शामिल करने की जिद पड़ी महंगी

Hardik Pandya selection in T20 WC 2021 Team India

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब मुख्य स्क्वॉड की अनाउंसमेंट हुई उस वक्त चयनकर्ताओं की ओर से बयान जारी कर ये बात बताई गई कि ऑलराुंडर हार्दिक पंड्या पूरी तरह से फिट हैं और वह अपने कोटे की पूरी गेंदबाजी इस मेगा इवेंट में करेंगे. लेकिन, गेंदबाजी की बात तो दूर रही वो तरीके से बल्लेबाजी भी नहीं कर सके. इसका नजारा शुरूआत दो मुकाबलों में स्पष्ट देखने को मिला.

अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो हार्दिक पंड्या इस टूर्नामेंट में बल्ले से सिर्फ फ्लॉप भी रहे. इसके बाद भी कप्तान विराट कोहली ने उनपर भरोसा जताया और बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करते रहे. उनके इस जिद्दी बर्ताव ने टीम इंडिया (Team India) के प्लान पर पाी फेरने का काम बखूबी तरीके से किया. भारत को ना सिरेफ छठे गेंदबाज की कमी खलते हुए दिखाई दी बल्कि पंड्या सही तरीके से फिनिशर की भी भूमिका नहीं निभा पाए.

इसके अलावा वो पूरे टूर्नामेंट में अपने चोट से जूझते हुए भी दिखाई दिए. कई बार कैमरे में उनकी कराहते हुए तस्वीर भी कैप्चर की गई. जिससे ये साफ जाहिर होता है कि हार्दिक पूरी तरह से फिट नहीं थे. जैसा कि बताया गया था.

कप्तान के ये फैसले भी भारतीय टीम पर पड़े भारी

Virat Kohli wrong decisions Team India

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 स्टेज से टीम इंडिया (Team India) के बाहर होने की एक बड़ी वजह खुद कप्तान विराट कोहली भी रहे हैं. क्योंकि अपनी जिद के चलते उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को बार-बार नजरअंदाज किया. उनकी जगह वो लगातार महत्वपूर्ण मुकाबलों में वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में मौका देते रहे. पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप रहे वरूण को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच में भी उतार दिया जिसमें स्थिति करो या मरो वाली थी.

जिसका नतीजा ये हुआ कि वो इस मैच में भी अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदों का कोई जादू नहीं बिखेर सके. जब पानी सिर से ऊपर चला गया और उनके इस फैसले की बार-बार आलोचना हुई तो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अश्विन को मौका दिया. जिसमें उन्होंने विकेट लेते हुए अपने अनुभव को साबित किया और ये भी बताया कि उन्हें क्यों दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर कहा जाता है.

इसके अलावा विराट कोहली ने करो या मरो वाले मुकाबले में एक और बड़ी गलती की थी. उन्होंने रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव कर दिया था. जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा. प्लेइंग इलेवन तक ही ये गलती सीमित नहीं रही उन्होंने मैदान पर भी भारतीय टीम को बीच मजधार में फंसाने का काम किया जिसके चलते सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही भारत बाहर हो गया.

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल से बाहर हुई Team India तो व्यूअरशिप को लगेगा तगड़ा झटका, 17 कंपनियों को होगा करोड़ों का नुकसान- रिपोर्ट

टीम सिलेक्शन में हुई ये बड़ी गलतियां

Team India selection-T20 WC 2021 Team India

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) के लिए जब चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम की अनाउंसमेंट की तो उस समय हर किसी के मन में कई तरह के बड़े सवाल उठ रहे थे. जिसका जवाब शायद विराट टीम पूरे टूर्नामेंट में ढूंढती हुई दिखाई दी. हम ये कह सकते हैं कि युजवेंद्र चहल को टीम में नजरअंदाज करना शायद सिलेक्टर्स की सबसे बड़ी गलती में से एक थी. क्योंकि मैच के दौरान उनकी स्पिन गेंदबाजी की कमी खली.

चहल की जगह चयनकर्ताओं ने ही नहीं बल्कि विराट कोहली ने राहुल चाहर की तारीफ में कई वादे किए थे. लेकिन, हैरानी तो इस बात की हुई कि उन्हें एक भी मैच में कप्तान ने खेलने का मौका नहीं दिया. आईपीएल की चकाचौंध से अपने नाम और काम का डंका पीट चुके वरुण चक्रवर्ती ने जैसे ही भारतीय टीम की जर्सी पहनी वैसे ही उनकी मिस्ट्री स्पिन कहीं गायब सी हो गई.

इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर को भी 15 सदस्यीय टीम से अलग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने का निर्णय भी किसी की समझ में नहीं आया. क्योंकि जिसका अंदाजा नहीं था इस बार सिर्फ वही-वही फैसले देखने को मिले और भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने से पहले ही वापस स्वदेश लौटने की तैयारी में जुट चुका है.

टॉस हारना और थकान भी टीम के गेम को बर्बाद करने की रही वजह

Virat Kohli-toss loose Team India

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक जिन टीमों ने लक्ष्य का पीछा किया उन्हें सबसे ज्यादा बार जीत हासिल हुई. जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को सिर्फ नुकसान ही झेलना पड़ा. इसके साथ ही सुपर 12 स्टेज में जीत दर्ज करने की एक बड़ी वजह टॉस प्रक्रिया भी रही. क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली की किस्मत ने धोखा दे दिया और टॉस जीतकर उनका फैसला गेंदबाजी रहा.

दोनों ही मैच में टॉस का पक्ष विरोधी टीमों की ओर रहा. ऐसे में ओस का फायदा उठाते हुए विरोधी टीमों ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. स्कॉटलैंड के खिलाफ कोहली ने टॉस जीता तो हर किसी ने देखा कि मैच का नतीजा क्या रहा.

बायो बबल की थकान भी टीम इंडिया (Team India) के हार की वजह कही जा सकती है. जैसा कि खुद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने बयान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा था. इंग्लैंड टूर के बाद तुरंत आईपीएल फिर 2 दिन बाद सीधे विश्व कप में उतरने के बीच खिलाड़ियों को खुद को तरोताजा करने का मौका तक नहीं मिला.

सभी Cricket match prediction और fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | NZ की जीत से Indian Fans को लगा गहरा झटका | Kyle Coetzer ने अपने गेंदबाजों की तारीफ

Virat Kohli team india Rohit Sharma kl rahul hardik pandya india cricket team shreyas iyer yuzvendra cahal varun chakravarthy Rahul Chahar