2021 में टीम इंडिया ने जीते ये 5 बड़े मैच, जानिए किन ऐतिहासिक जीत के साथ इस साल को बनाया सबसे खास

Published - 31 Dec 2021, 09:02 AM

Team India vs South Africa

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) टेस्ट फॉर्मेट में लगातार एक के बाद एक ऊंचाईयों को छूने में लगी है जिसका साक्षी पूरी दुनिया है. इन दिनों टीम ने उन विदेशी टीमों के गढ़ को टारगेट कर रखा है जिस पर वो लंबे सालों से अजेय रही हैं. साल 2021 की शुरूआत भारत ने धमाकेदार अंदाज में की थी और वो सिलसिला लगातार चला आ रहा है. दिलचस्प बात तो ये है कि अब इस साल का अंत भी टीम ने शुरूआत के अंदाज में ही किया है.

हाल ही में सेंचूरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में हराकर भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इससे पहले भी भारतीय टीम ने इसी साल कई कारनामे किए जो इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिखे गए. यह वही टीम है जो साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

ऐसे में अब नए साल के पहले जो खुशखबरी भारत ने फैंस को दी है अब क्रिकेट प्रेमी यही चाहेंगे कि टीम इस सीरीज को अपने नाम करे. फिलहाल हम अपने इस खास आर्टिकल में टीम इंडिया (Team India) की उन 5 बड़ी जीत के बारे में बताने जा रहे हैं जो विदेशी टीमों के चोट पर जख्म का काम किया.

1. गाबा टेस्‍ट

gabba test team india 2021

इसी साल जनवरी में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्‍य रहाणे को टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला था. उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया और गाबा टेस्ट मैच में कंगारू टीम को 3 विकेट से हराकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की गाबा में चली आ रही 32 सालों की बादशाहत को तो उखाड़ फेंका ही था इसके साथ ही 2-1 से हराकर बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी पर भी जीत दर्ज कर ली थी.

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के सामने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 328 रनों का लक्ष्‍य रखा था. ऐसे में चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का एक वक्त पर जीतना नामुमकिन लग रहा था. लेकिन, इस दौरान शुभमन गिल ने 91, चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन और ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन की पारी खेलते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई.

2. चेपॉक टेस्ट

Chepauk Test team india 2021

फरवरी में भारतीय दौरे पर पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जबरदस्त शुरूआत की और भारत को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में उसी की धरती पर बुरी तरह से हराया. जो रूट ने इस मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था. लेकिन, घर में लगी इस चोट के बाद भारत ने शानदार अंदाज में कमबैक किया और चेन्नई में खेले गए दूसरे मुकाबले में बेहतरीन जीत हासिल की.

चेपॉक में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को 317 रनों के बड़े अंतराल से शिकस्द दी. रनों के लिहाज से इंग्लैंड पर ये भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत थी. 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 164 रनों बनाकर ऑलआउट हो गई थी.

3. लॉर्ड्स टेस्ट

Lord's Test team india 2021

जून में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी. इसकी शुरूआत अगस्त में हुई. नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच काफी करीब पहुंच चुका था और भारतीय टीम इस पर जीत भी हासिल कर सकती थी. लेकिन, बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया जिसके बाद ये मैच ड्रॉ हो गया.

इसके बाद दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आयोजित किया गया जो अंग्रेजी टीम का गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन, इस मैदान पर भी टीम इंडिया (Team India) ने लंबे सालों से चली रही इंग्लैंड की अजेय जीत को चकनाचूर कर दिया और 151 रनों के अंतर से जीत हासिल की. इस मैच में केएल राहुल ने पहली पारी में 129 रन बनाए थे. भारत की यह लार्ड्स में 19 मैचों में तीसरी जीत थी. इस मैदान पर भारत ने 1986 और 2014 में भी जीत हासिल की थी.

4. मुंबई टेस्ट मैच

mumbai test india 2021

भारतीय टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीतने का अच्छा मौका था. लेकिन, दुर्भाग्यवश ये सपना पूरा नहीं हो सका और वो हार हर फैंस को चुभ रही थी. लेकिन, इस हार का बदला टीम ने लगभग 6 महीने बाद दिसंबर में मुंबई टेस्ट में कीवी टीम से लिया. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों के बड़े अंतराल से हराया.

टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह सबसे बड़ी जीत बनी. इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका को साल 2015 में 337 रन से हराया था जो रनों के विहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत थी. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रन का लक्ष्य दिया गया था. जिसका पीछा करने उतरी कीवी टीम दूसरी पारी में 167 रन पर ही सिमट गई. भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मेहमान टीम 62 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.

5. सेंचूरियन टेस्ट

centurion test india 2021

साल 2021 में खेले गए अंतिम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी भारत ने सेंचूरियन का किला भी जीत लिया. ये ग्राउंड भी मेजबान टीम का गढ़ कहा जाता है. लेकिन, अब भारत को ऐसी जगहों पर जीत की आदत हो गई है. इसका नतीजा सेंचूरियन टेस्ट के रिजल्ट ने दे दिया है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने फिर से इतिहास रचा और दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में खेले गई सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 113 रन से शिकस्त दी.

टीम इंडिया (Team India) सेंचूरियन के स्पोर्टपार्क मैदान पर टेस्ट जीतने वाली पहली एशियन टीम के तौर पर भी इतिहास रच चुकी है. इससे पहले भारत ने यहां 2 टेस्ट मैच खेले थे और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा था. यहां पर भारत से पहले सिर्फ इंग्लैंड (साल 2000 और 2016) और ऑस्ट्रेलिया (साल 2014) ने ही साउथ अफ्रीका को हराया था.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score