टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपनी व्यक्तिगत पहचान और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. हर खिलाड़ी का अपना एक अलग चार्म है. जिसके कारण उनकी एक अलग छवि लोगों के दिलों में है. टेस्ट कप्तान विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा समेत कई ऐसे पॉपुलर भारतीय क्रिकेटर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है.
हालांकि लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए इन खिलाड़ियों को काफी संघर्ष भी करना पड़ा. यहां तक पहुंचना किसी भी क्रिकेटर के लिए इतना आसान नहीं था. ऐसे में आज हम अपने इस खास आर्टिकल में टीम इंडिया (Team India) के कुछ धुरंधर खिलाड़ियों के बचपन की तस्वीरें आपके बीच शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें पहचान पाना शायद आपके लिए मुश्किल हो.
जी हां हम आपको इस आर्टिकल में 10 ऐसे भारतीय खिलाड़ी की बचपन की तस्वीरें दिखाएंगे, जिससे पता चलेगा कि वो कैसे दिखाई देते थे. डालते हैं इस आर्टिकल के जरिए एक नजर….
एमएस धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन कूल एमएस धोनी (MS Dhoni) आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली शख्सियत में गिने जाते हैं. उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जमकर प्यार मिलता है. उनकी फैन फॉलोइंग की गिनती नहीं है. इतना ही नहीं धोनी का नाम सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में लिया जाता है. आज के दौर में वो किसी के पहचना के मोहताज नहीं हैं.
उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अलग ही तरीके से उभरकर पूरी दुनिया के सामने आई जिसे आज के दौर में सबसे बड़े प्रतिस्पर्धा के तौर पर देखा जाता है. उनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप समेत कई इतिहास रचे. महेंद्र सिंह धोनी के बचपन की बात करें को वो कुछ इस तरह दिखाई देते थे. जैसे आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.