SL vs IND: इन 4 खिलाड़ियों के लिए खराब रहा श्रीलंका दौरा, जल्द से जल्द चाहेंगे भुलाना

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL vs IND: पहले T20I मैच में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, दिखेगा टीम में बड़ा बदलाव

Team India श्रीलंका दौरे की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन अंत बहुत ही निराशाजनक रहा। किसी ने दौरे से पहले शायद ही सोचा होगा कि भारत को मेजबान टीम के हाथों T20I सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा। इस दौरे की शुरुआत एकदिवसीय सीरीज में भारत को मिली 2-1 से जीत के साथ हुई।

मगर फिर T20I सीरीज के आखिरी दो मैचों में भारत अपनी फुल स्ट्रेंथ वाली टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर सका। परिणामस्वरूप हुआ ये, कि भारत आखिरी दोनों ही T20I मैच गंवा बैठा। इस दौरे पर कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है, तो वहीं कुछ का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

अब जिन खिलाड़ियों के लिए ये दौरा अच्छा नहीं रहा, वह इसे एक बुरे सपने की तरह भुलाना चाहेंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए बेहद खराब रहा श्रीलंका दौरा।

Team India के 4 खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक रहा श्रीलंका दौरा

1- शिखर धनन

Team India

श्रीलंका दौरा Team India के कप्तान शिखर धवन के लिए अच्छा नहीं रहा। पहली बार वह टीम का नेतृत्व कर रहे थे, जहां ODI सीरीज में तो भारत ने जीत दर्ज की, लेकिन उसके बाद T20I सीरीज का अंत अच्छा नहीं हो सका। धवन के बल्ले से निकले रनों की बात करें, तो उन्होंने वनडे सीरीज में 128 रन बनाए और भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

लेकिन T20I सीरीज उनके लिए बहुत ही निराशाजनक रही। इस सीरीज में धवन के बल्ले से 86 रन निकले और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे, लेकिन वह प्रभावित करने में असफल रहे, क्योंकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट बहुत ही खराब था। आखिरी मैच में तो वन गोल्डन डक पर ही आउट हो गए। जबकि टीम सिर्फ 5 बल्लेबाजों के साथ ही मैदान पर उतरा था।

इस फ्लॉप शो के बाद अब धवन के लिए आगामी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना नामुमकिन लग रहा है, क्योंकि इसके बाद Team India को कोई सीमित ओवर सीरीज भी नहीं खेलनी है।

2- संजू सैमसन

Team India

इस लिस्ट में दूसरा नाम विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का आता है। अनुभवी विकेटकीपर से श्रीलंका दौरे पर काफी उम्मीदें थी, कि वह अपनी प्रतिभा दिखाएंगे और टी20 विश्व कप में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर चुने जाने के लिए दावेदारी पेश करेंगे। मगर सीरीज में कुछ और हुआ।

वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला, जहां वह 46 (46) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद T20I सीरीज में तो मानो, उनके बल्ले में जंग लग गई। 3 मैचों में वह सिर्फ 34 रन ही बना सके।

जबकि उनके पास आखिरी दो मैचों में खुद को साबित करने का अच्छा मौका था, क्योंकि भारत मुश्किल परिस्थितियों में था। मगर वह उन मौकों को भुना नहीं सके। इसी के साथ अब टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने का सैमसन का सपना भी चूर हो गया।

3- हार्दिक पांड्या

Team India

इस लिस्ट में तीसरा नाम हार्दिक पांड्या का है। इस दौरे पर जिन खिलाड़ियों पर सबसे अधिक नजरें थी, उनमें एक नाम हार्दिक का भी था, क्योंकि वह लंबे वक्त बाद गेंदबाजी एक्शन में वापस नजर आने वाले थे। मगर श्रीलंका दौरे पर यकीनन हार्दिक के फैंस को काफी निराशा हुई।

खिलाड़ी ना तो गेंद से चमका, ना ही बल्ले से, बल्कि फील्डिंग के दौरान भी उनके हाथ से आसान से कैच छूट गए। जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हार्दिक ने वनडे सीरीज में 2 पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए और 2 विकेट चटकाया। वहीं T20I सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 1 विकेट चटकाया और 10 रन बनाए।

इस तरह वह खुद को साबित नहीं कर सके। ऐसे में अब Team India के चयनकर्ताओं के सामने हार्दिक के रिप्लेसमेंट को तलाशने की परेशानी भी खड़ी हो गई है।

4- मनीष पांडे

शिखर धवन टीम इंडिया मनीष पांडे श्रीलंका बनाम भारत