गुरुवार को Team India के कप्तान विराट कोहली ने T20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वह टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट के कप्तान नहीं रहेंगे। रिपोर्ट्स के माध्यम से ये बात सामने आ रही है कि कोहली के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है।
मगर हिटमैन की उम्र 34 साल है और यदि उन्हें कप्तान बनाया भी जाता है, तो वह अधिक वक्त तक इस रोल में नजर नहीं आ सकेंगे। तो टीम को आगे चलकर एक स्थायी कप्तान चाहिए होगा, जो लंबे वक्त तक टीम का नेतृत्व कर सके।
मौजूदा समय में टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के काबिल हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो संभाल सकते हैं भविष्य में Team India की कप्तानी।
3 खिलाड़ी बन सकते हैं भविष्य में Team India के कप्तान
1- श्रेयस अय्यर
मध्य क्रम के आक्रामक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर में बेहतरीन कप्तानी का कौशल है। इसलिए वह उन खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-1 पर हैं, जो भविष्य में Team India की कप्तानी संभाल सकते हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अय्यर को 2018 के मध्य में टीम की कप्तानी सौंपी थी और वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तान बने।
उसके बाद तो मानो टीम का भाग्य ही बदल गया। अय्यर ने आईपीएल 2019 में 7 सालों के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचाया। वहीं अय्यर ही थे, जिनकी कप्तानी में आईपीएल 2020 में दिल्ली की टीम ने पहली दफा आईपीएल फाइनल खेला।
आईपीएल के अलावा अय्यर के पास घरेलू मुंबई की टीम की कप्तानी करने का भी अनुभव है। ऐसे में यदि बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों में कप्तान की तलाश करता है, तो अय्यर उस भूमिका के लिए परफैक्ट होंगे।
2- पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो भविष्य में Team India की कमान संभाल सकते हैं। शॉ की कप्तानी में भारत की युवा टीम ने अंडर-19 विश्व कप में खिताबी जीत दर्ज की थी। शॉ ने वहां बेहतरीन कप्तानी का परिचय दिया था और उसके बाद से भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप नहीं जीत सकी है।
इसके अलावा शॉ का खेल भी उनकी सबसे बड़ी ताकत है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जब कोई खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में होता है, तो उसके पास अतिरिक्त आत्मविश्वास होता है और ये आत्मविश्वास उनकी कप्तानी में काम आ सकता है।
3- शुभमन गिल
शुभमन गिल की तुलना हमेशा से ही विराट कोहली के साथ होती है। गिल एक बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और वह भविष्य में टीम इंडिया की कमान संभालने की काबिलियत रखते हैं। कप्तानी के अनुभव की बात करें, तो गिल के पास अंडर-19 स्तर पर कप्तानी का अनुभव है।
हाल ही में जब चर्चा थी कि इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के यूएई लेग का हिस्सा नहीं बन सकेंगे, तो इयोन मोर्गन के लीग में शामिल होने पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे। तब ये बात सामने आई थी कि टीम में तमाम अनुभवी खिलाड़ियों के होने के बावजूद टीम मैनेजमेंट गिल को कप्तान नियुक्त कर सकता है। हालांकि बाद में मोर्गन लीग का हिस्सा बने और गिल की कप्तानी वाली बातें थम गईं।अब ऐसे में आने वाले वक्त में गिल भी कप्तानी के दावेदारों में शामिल हो सकते हैं।