भारत क्रिकेट टीम (Team India) को अगले महीने श्रीलंका दौरे पर 3-3 मैचों की वनडे सीरीज व टी20 आई सीरीज खेलने के लिए जाना है। इसके लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं 5 नेट बॉलर्स के साथ श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम रवाना होगी।
इस दौरे के लिए चुनी गई टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है, क्योंकि टेस्ट सीरीज खेलने के लिए एक भारतीय टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है। ऐसे में घरेलू व आईपीएल में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को भरपूर मौके दिए गए हैं। लेकिन इस बीच जब Team India का ऐलान हुआ, तो उसमें कुछ फैसलों ने सभी को हैरान कर दिया। तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लिए उन 3 फैसलों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सभी को चौका दिया है।
1-ऋतुराज और देवदत्त को साथ मौका देना
श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई Team India में देवदत्त पडिक्कल व रितुराज गायकवाड़ को जगह मिली है। दोनों ही खिलाड़ी चयन के हकदार थे, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ वक्त से आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी खूब शानदार बल्लेबाजी की।
मगर ये देखकर हैरानी हुई है कि दोनों खिलाड़ियों को एक साथ ही मौका मिला है। दरअसल, ये दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज हैं और इसके अलावा टीम में पृथ्वी शॉ व शिखर धवन को चुना गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि धवन-शॉ ओपनिंग करेंगे, ऐसे में बैकअप के रूप में इन दोनों का एक साथ चयन होना उम्मीद से परे है।
2-कृष्णपा गौतम को मौका देना
श्रीलंका दौरे के लिए Team India के चयनकर्ताओं ने कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णपा गौतम को टीम में शामिल किया। यह सामने आई भारतीय टीम में चौंकाने वाला सबसे बड़ा नाम रहा। गौतम ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी और बढ़िया गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है लेकिन बीते एक से डेढ़ साल में उनका प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला है।
आईपीएल में भी पिछले तीन सीजन में उनको सिर्फ 9 ही मैच खेलते देखा गया है। इस बार आईपीएल-14 के सस्पेंड होने से पहले गौतम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था और याद कीजिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए राहुल तेवतिया को उनसे पहले टीम में मौका मिला था।
ऐसे में गौतम का चयन एक बड़ा सवाल जरुर खड़ा करता है। वैसे गौतम ने अभी तक खेले अपने 42 लिस्ट ए मैचों में 558 रन बनाने के साथ 70 विकेट चटकाए हैं और 62 टी20 मैचों में उनके नाम पर 594 रन और 41 विकेट दर्ज है।
3-रवि बिश्नोई को नेट्स बॉलर भी ना बनाना
श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई Team India में स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को चुना गया है। ये इस युवा खिलाड़ी के लिए बेहतरीन मौका होगा, यदि उसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो। दरअसल, बिश्नोई अनिल कुंबले की कोचिंग वाली पंजाब किंग्स में आईपीएल में खेलते हैं। हालांकि इस सीजन उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्हें 4 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 6.18 की इकोनॉमी के साथ 4 विकेट चटकाए।
भले ही वह ज्यादा विकेट ना निकाल सके हों, लेकिन उन्होंने आईपीएल में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के सामने सस्ते ओवर फेंके और बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। इसके अलावा बिश्नोई घरेलू क्रिकेट राजस्थान के लिए खेलते हैं, जिसमें 11 लिस्ट ए व 31 टी20 क्रिकेट में 16 व 33 विकेट चटकाए हैं। अंडर-19 विश्व कप में बिश्नोई सर्वाधिक विकेट चटकाए थे।