IND Vs SCO: Team India के ये 3 खिलाड़ी लगा सकते हैं रिकॉर्ड की झड़ी, आज के मैच में जीत भी होगी बेहद जरूरी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India 3 Players-Record-T20 WC 2021-Scotland

टीम इंडिया (Team India) आज T20 World Cup 2021 के अपने चौथे मैच में स्कॉटलैंड (Scotland) (IND vs SCO) के खिलाफ उतरेगी. इस मैच में जीत हासिल कर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों बरकरार रखना चाहेगा. आज के इस मुकाबले में भारतीय टीम को किसी भी तरह से स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी. इसी के साथ ही रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या अपने-अपने खाते में बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज करा सकते हैं. कौन से होंगे वो बड़े रिकॉर्ड, जो टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं. जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स को जो भारतीय क्रिकेटर आज के मैच में बना सकते हैं

टी20 इंटरनेशनल में 3000+ रन

Team India Rohit Sharma-Record-T20 WC 2021-Scotland

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 74 रन की बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में जबरदस्त वापसी की थी. यदि आज के मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा 48 रन से ज्यादा बना लेते हैं तो वो टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रनों का आंकड़ा पार कर लेंगे. रोहित शर्मा ने अब तक कुल 114 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.

Koo App

अश्विन ने 2017 के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी की थी. एक अनुभवी खिलाड़ी का टीम पर कितना बड़ा प्रभाव पड़ता है ये उन्होंने पिछले मैच में साबित कर दिया. इस मुकाबले में भी फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होगी और जिस जोश के साथ इस स्पिनर ने अपना दम दिखाया है उन्हें एक्शन में देखने में मजा आने वाला है. #SabseBadaStadium #IndVsScot #t20worldcup

- Syed Saba Karim (@cricketsabak) 5 Nov 2021

Koo App

आज स्काट्लंड के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में भारत को ना सिर्फ़ जीतना है बल्कि बहुत बड़े अंतर से जीतना है! मुक़ाबला आज दुबई में है; अफ़घानिस्तान के ख़िलाफ़ खेली टीम में आप क्या बदलाव देखना चाहते हैं? मेरे हिसाब से आज एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। आप को क्या लगता है?#AajkaSawaal #SabseBadaStadium
#IndVsSco
#T20WorldCup

- Manish Batavia (@manishbatavia) 5 Nov 2021

जिसमें 32.43 की औसत से 2952 रन बनाए हैं.  3000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरा करने से वो महज 48 रन दूर हैं. टी20 अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में अब तक 3000+ रन बनाने वाले सिर्फ दो ही खिलाड़ी हैं. जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है. उन्होंने 3225 रन बनाए हैं. वहीं मार्टिन गप्टिल ने 3069 रन बनाए हैं. यानी की टीम इंडिया (Team India) की ओर से अब ये उपलब्धि हासिल करने का मौका हिटमैन के पास भी है.

हार्दिक पांड्या रच सकते हैं छक्कों का इतिहास?

Team India Hardik Pandya-Record-T20 WC 2021-Scotland

हार्दिक पांड्या (hardik Pandya) की बात करें तो अभी तक उन्होंने कुल 11 टेस्ट, 63 वनडे और 52 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 12, वनडे में 54 और टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 32 छक्के लगाए हैं. यानी की उनके खाते में कुल 98 अंतर्राष्ट्रीय छक्के शामिल हैं. यदि वह स्कॉटलैंड के खिलाफ दो छक्के और लगा देते हैं तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया (Team India) की ओर से 100 छक्के पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

यदि बुमराह ये उपलब्धि हासिल करते हैं तो चहल से आगे निकल जाएंगे?

Team India Jasprit bumrah-Record-T20 WC 2021-Scotland

टी20 अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में अगर किसी गेंदबाजी ने सबसे ज्यादा विकेट भारत की ओर से झटके हैं तो वो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं. उन्होंने अब तक कुल 63 विकेट लिए हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) इसी रेस में उनसे 1 कदम दूर हैं. जस्सी ने टीम इंडिया (Team India) की ओर से से कुल 62 विकेट झटके हैं. यानी कि यदि आज के मुकाबले में बुमराह स्कॉटलैंड के खिलाफ एक विकेट ले लेते हैं तो वो युजवेंद्र चहल की बराबरी कर लेंगे और यदि दो विकेट हासिल करते हैं तो वो चहल से आगे निकल जाएंगे. यानी आज के मैच में रोमांच और रिकॉर्ड दोनों का इंतजार फैंस को रहेगा.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021, IND vs SCO: भारत-स्कॉटलैंड मैच में ये खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत, ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत

team india Rohit Sharma hardik pandya india cricket team jasprit bumrah T20 World Cup 2021 Scotland Cricket team