भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें 100 प्रतिशत देकर सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेंगी। विराट कोहली के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होने वाला है।
लेकिन INDIAN टीम मैनेजमेंट अपने बेस्ट इलेवन के साथ उतरकर इंग्लैंड पर दबदबा बनाना चाहेगा। पहले मैच में कुछ खिलाड़ी ऐसे होने वाले हैं, जिनपर सभी की नजरें टिकी रहेंगी, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों से मैन विनिंग प्रदर्शन की उम्मीद है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो पहले टेस्ट मैच में कर सकते हैं मैच विनिंग प्रदर्शन।
Team India के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकते हैं 3 खिलाड़ी
1- रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए ये इंग्लैंड दौरा किसी रिएलिटी चेक से कम नहीं होने वाला है। हिटमैन ने अब तक भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। उन्हें अच्छी शुरुआत तो मिलती है, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं।
WTC फाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। लेकिन अब रोहित नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जाने वाले पहले मुकाबले में टीम को मजबूत शुरुआत देने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेंगे। अब तक रोहित भारत के लिए 39 मैचों में 2679 रन बनाए हैं। वह भारत के पहली पसंद ओपनर हैं।
भले ही अब तक हिटमैन ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की सरजमीं पर बतौर ओपनर बल्लेबाजी ना की हो, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में उन्होंने इंग्लैंड में विश्व कप 2019 में 5 शतक लगाए थे। अब वह उस प्रदर्शन को लाल गेंद से भी दोहराना चाहेंगे। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की पहले टेस्ट मैच में रोहित भारत के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकते हैं।
2- रविचंद्रन अश्विन
इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन का नाम होना तो लाजमी है, क्योंकि घरेलू सरजमीं हो या विदेशी मैदान अश्विन लगातार Team India के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। अश्विन का पहले मैच में खेलना पूरी तरह से तय दिख रहा है और वह इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
उन्होंने सरे के लिए काउंटी चैंपियनशिप का मैच भी खेला था, ताकि वह इंग्लिश परिस्थितियों में खुद को और अच्छी तरह ढाल सके। अश्विन ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों में 28.11 के औसत से 18 विकेट लिए हैं। अब उनके पास मौका है कि वह भारत के लिए एक बार फिर मैच विनिंग प्रदर्शन करें और जीत दिलाने में अहम भूमिका दिलाएं। पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तब अश्विन ने 11 विकेट लिए थे।
3- मोहम्मद सिराज
Team India के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस लिस्ट में शुमार हैं। इस युवा पेसर ने पिछले कुछ वक्त में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि सिराज को इशांत शर्मा की जगह पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है।
दरअसल, सिराज की गेंदबाजी को इंग्लिश कंडीशंस रास आएंगी और दबाव वाली परिस्थितियों में तो सिराज निखरकर सामने आते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये बात साबित की थी। अब तक जब भी सिराज को मौका मिला है, उन्होंने भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है। लेकिन इंग्लैंड में उनके लिए राह आसान नहीं होगी।
हाल ही में खेले गए WTC मैच में तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ऐसा कहना था कि प्लेइंग इलेवन में सिराज को शामिल करना भारत के लिए फायदेमंद हो सकता था। हालांकि अब भारत उन्हें इंग्लैंड सीरीज में हथियार के रूप में इस्तेमाल कर इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाना चाहेगा।