भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें मेहमान Team India 1-0 से सीरीज में आगे चल रही है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले ओवल में खेला जाने वाला है। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा।
एक ओर इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करने की ओर देखेगी, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम इस बढ़त को 2-0 में बदलने के लिए जी जान लगाती नजर आएगी। अब ऐसे में भारत के लिए कुछ खिलाड़ी काफी अहम साबित हो सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारत के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनकी बचे हुए मैचों में होगी अहम भूमिका।
3 खिलाड़ियों की भूमिका होगी आगे अहम
1- रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के सीरीज के बचे हुए मैच में जो खिलाड़ी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, उसमें रोहित शर्मा का नाम शामिल है। अब तक देखा गया था कि रोहित सेना देशों में 40+ स्कोर नहीं कर पा रहे थे। उन्हें शुरुआत मिल रही थी मगर वह उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। क्योंकि लॉर्ड्स टेस्ट में रोहित वो कर दिखाया, जिसका सभी को इंतजार था।
रोहित ने पहली पारी में 145 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसमें उन्होंने 11 चौके व 1 छक्का भी जड़ा। वह क्रीज पर काफी सहज नजर आए। ऐसे में जबकि केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं और रोहित भी लय हासिल कर चुके हैं, तो दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को आगे भी मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे। इस बात में संदेह नहीं है कि रोहित का इंग्लैंड में रन बनाना Team India के लिए अच्छे संकेत हैं।
2- अजिंक्य रहाणे
Team India के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे सीरीज के शुरुआती मैच में आउट ऑफ फॉर्म दिखे। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में जब टीम को सबसे ज्यादा जरुरत थी, तो अनुभवी बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी निभाने में कामयाब रहा और क्रीज पर उन्होंने डटकर इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया।
रहाणे ने पुजारा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की थी और 146 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन की अहम पारी खेली थी और मैच में भारत को बनाए रखा था। उपकप्तान के बल्ले से निकली 61 रन की पारी को देखकर कहना गलत नहीं होगा की खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुका है और आगे के बचे हुए 3 मैचों में भारतीय टीम के लिए उन खिलाड़ियों में से होंगे, जो अहम होने वाले हैं।
3- जसप्रीत बुमराह
Team India के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस लिस्ट में शुमार होगा तय है। बूम-बूम ने इस सीरीज के पहले ही मैच में अपनी लय हासिल कर ली थी और वह बेहतरीन गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। बुमराह ने अब तक सीरीज में खेले गए 2 मैचों की 4 पारियों में 28.50 के औसत से 12 विकेट चटकाए हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अब आगे भी टीम को उनसे इसी प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद होगी, यदि वह ऐसा करने में सफल होते हैं, तो ये सीरीज भारत के नाम हो सकती है। बुमराह अपनी बाउंसर और यॉर्कर गेंदों से विपक्षी टीम को परेशान करते दिखे हैं और वह सही बॉक्स पर टिक कर रहे हैं। टीम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज, बुमराह का पूरा साथ दे रहे हैं।
इसके अलावा बुमराह ने अब तक बल्ले से भी टीम के लिए रन बनाए हैं। सभी जानते हैं जब टीम के पुछल्ले बल्लेबाज रन बनाते हैं, स्कोरबोर्ड पर बढ़त अच्छी हो जाती है। इसलिए अब आगे भी यॉर्कर किंग से उम्मीद रहेगी की वह इसी तरह गेंद व बल्ले से प्रदर्शन करते रहें।