गुरुवार शाम बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया। बोर्ड ने वनडे व टी20 आई के लिए एक 20 सदस्यीय टीम चुनी। इस टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई और टीम का उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया। इसके अलावा टीम में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है।
इस टीम में जिस तरह युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, वह यकीनन भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा है, क्योंकि ये खिलाड़ी पिछले काफी वक्त से घरेलू क्रिकेट व आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। मगर इस टीम में भारतीय चयनकर्ताओं ने कुछ ऐसे फैसले भी लिए हैं, जिसने सभी को खुश कर दिया है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 फैसलों के बारे में बताते हैं, जिसने सभी को किया खुश।
Team India में लिए 3 फैसलों ने जीत लिया सभी का दिल
1- हार्दिक पांड्या की जगह भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाना
पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा चल रही थी कि टीम का कप्तान कौन बनेगा, हालांकि टीम का ऐलान हुआ और साफ हो गया कि टीम में कप्तान की भूमिका शिखर धवन निभाएंगे। साथ ही चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया, जिसे देखकर सभी काफी खुश हैं।
दरअसल, माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि वह अच्छी फॉर्म में हैं मगर भुवी ने भी हाल ही में सीमित ओवर क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अनुभव भी भुवी के पास अधिक है। कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि भुवी अंडररेटेड खिलाड़ी हैं, लेकिन ऐसे में चयनकर्ताओं द्वारा उपकप्तानी सौंपना तेज गेंदबाज को आत्मविश्वास देगा।
2-ऋतुराज गायकवाड़ का चयन
श्रीलंका दौरे पर जाने वाली Team India में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें एक नाम तो महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का शामिल है। गायकवाड़ ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है। पिछले साल आईपीएल में उन्होंने 51 की शानदार औसत के साथ सिर्फ 6 मैचों में 204 रन बनाए थे, जबकि आईपीएल-14 में भी उन्होंने सात मैचों में 28 की औसत के साथ 196 रन बनाए थे।
ऋतुराज अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे हैं। पिछले सीजन भी चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और बैक टू बैक तीन मैचों में मैन ऑफ द मैच खिताब जीता था। प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ने घरेलू स्तर पर 59 वनडे व 46 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2681 व 1337 रन बनाए हैं।
3- चेतन सकारिया का चयन
श्रीलंका दौरे के लिए जो अनकैप्ड खिलाड़ी टीम में चुने गए हैं, उसमें तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का नाम शामिल किया है। सकारिया ने इसी साल IPL 2021 के फर्स्ट हाफ में बेहतरीन गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों पर दबाव बनाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
चेतन ने अब तक एक भी घरेलू क्रिकेट खेलते हुए 7 लिस्ट ए व 23 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह सिर्फ लिस्ट ए में 2 विकेट ही निकाल सके और टी20 में उनके नाम एक भी विकेट नहीं आए। लेकिन उन्होंने अपने आईपीएल प्रदर्शन के जरिए Team India में जगह हासिल की है। चेतन ने इस सीजन के शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में 8.22 की इकोनॉमी से 7 विकेट चटकाए।