SL vs IND: अब तक अलग-अलग फॉर्मेट में श्रीलंका दौरे पर कर चुके हैं 13 खिलाड़ी डेब्यू, यहां देखिए सभी का नाम

author-image
Sonam Gupta
New Update
rahul dravid ishan ishan

Team India ने श्रीलंका को एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से मात दी और अब वह T20I सीरीज में भी 1-0 से आगे चल रही है। मगर क्रुणाल पांड्या के कोविड पॉजिटिव आने के बाद उनके नजदीकी संपर्क में आए कुल 9 बड़े खिलाड़ी अगले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में दूसरे T20I मैच में भारत की ओर से 4 खिलाड़ी डेब्यू करने मैदान पर उतरे हैं। ये दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए मौकों की बहार लेकर आया है और अब तक अलग-अलग फॉर्मेट में मिलाकर 13 डेब्यू हो चुके हैं।

ODI में भारत की ओर से 7 खिलाड़ियों ने किया था डेब्यू

Team India

Team India के श्रीलंका दौरे पर युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया था। तब कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया था कि एक साथ सभी खिलाड़ियों को दौरे पर खेलने का मौका मिलना आसान नहीं होगा। लेकिन परिस्थितियों और संयोग के साथ इस दौरे पर आए सभी युवा खिलाड़ी डेब्यू कैप हासिल कर चुके हैं।

वनडे सीरीज की बात करें, तो पहले मैच में सूर्यकुमार यादव व ईशान किशन को डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसमें ईशान ने 59 रनों की तूफानी पारी खेली थी और सूर्या ने 31 नाबाद रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी। इसके बाद दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरी और जीत दर्ज की।

सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद राहुल द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन में एक साथ 5 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया। इसमें चेतन सकारिया, नितीश राणा, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौथम व राहुल चाहर का नाम शामिल रहा। सभी सकारिया ने 2, चाहर ने 3 और गौथम ने 1 विकेट चटकाए। जबकि राणा 7 (14) रन और सैमसन ने 46 (46) रन बनाए थे।

T20I में अब तक 6 खिलाड़ियों कर चुके हैं डेब्यू

वनडे सीरीज में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले पृथ्वी शॉ को श्रीलंका के साथ खेले गए पहले T20I मैच में डेब्यू कैप सौंपी गई। वहीं उनके साथ वरुण चक्रवर्ती को भी पहले मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। मैच में जहां शॉ बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए, वहीं चक्रवर्ती ने दासुन शनाका को आउट कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज किया था।

हालांकि इसके बाद दूसरे वनडे मैच से पहले क्रुणाल पांड्या सहित 9 खिलाड़ी अनुपलब्ध हो गए। जिसके बाद टीम में बचे हुए 11 खिलाड़ियों के साथ ही Team India मैदान पर उतरी। दूसरे मैच में चेतन सकारिया, रितुराज गायकवाड, देवदत्त पडिक्कल व नितीश राणा को डेब्यू कैप सौंपी गई। अब अगले मैच में भी इसी प्लेइंग इलेवन के रहने की उम्मीद है, क्योंकि भारतीय खेमे में विकल्प मौजूद नहीं हैं।

टीम इंडिया कोरोना वायरस श्रीलंका बनाम भारत