भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का मार्च का शेड्यूल बहुत बिजी है, क्योंकि भारत को मार्च के महीने में 17 मुकाबले खेलने हैं। इसमें महिला और पुरुष दोनों टीमों के मैच शामिल हैं। कल यानि 12 मार्च को भारत की महिला और पुरुष टीमें मैदान पर होंगी, जिसका मतलब है कि पूरा दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा दिखने वाला है।
Team India खेलेगी T20I सीरीज का पहला मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमें 5 मैचों की T20I सीरीज में आमने-सामने आएंगी। Team India और इंग्लैंड के बीच पहला T20I मुकाबला 12 मार्च को अहमदाबाद के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये मैच शाम 7 बजे ( भारतीय समयानुसार ) शुरु होगा। इस मैच को आप 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, डिजनी हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं। मैच से आधे घंटे पहले यानि 6.30 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
तीसरा वनडे मैच खेलेगी महिला टीम
भारत की महिला क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका की महिला टीम के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। अब तक सीरीज के दो मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं। अब सीरीज का तीसरा मुकाला 12 मार्च को 9 बजे से खेला जाएगा।
पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को 8 विकेट से मात दी थी, लेकिन दूसरे मैच में Team India ने वापसी की और 9 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की। अब तीसरे मैच में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी के साथ उतरेगी।
जेमिमा रोड्रिगस, स्मृति मंधाना, पूनम राउत, मिताली राज (कप्तान ), हरमनप्रीत कौर, दीप्ती शर्मा, शुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, मानसी जोशी।