बीते कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) ने एक नया मुकाम हासिल किया है. जिसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है. भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों की भी एंट्री हो चुकी है, जिन्होंने दुनियाभर के खिलाड़ियों और दिग्गजों को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. इस समय सीनियर और युवा खिलाड़ियों के बीच ऐसा तालमेल जम चुकी है, जिसकी चर्चा हर दिन क्रिकेट गलियारों में सुनने को मिलती है.
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एक प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन, आप क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि, जिन भारतीय प्लेयर्स की चर्चा आज हर किसी की जुबान पर है वो बचपन में कैसे दिखते थे? अगर नहीं तो आपको आज हम उन्हीं क्रिकेटरों के बालपन से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जो अब टीम के सबसे नामी प्लेयर के तौर पर जाने जाते हैं.
विराट कोहली
सबसे पहले हम आपको मौजूदा टीम के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) से मिलवा रहे हैं. उनकी ये बचपन की तस्वीर है. इसे देखकर उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है, कि वही विराट कोहली हैं, जो अभी भी ना जाने कितनी लड़कियों का क्रश हैं. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि, कप्तान बिल्कुल गोल-मटोल से दिख रहे हैं.
रोहित शर्मा
अब हम आपको टीम के सलामी बल्लेबाज हिटमैन उर्फ रोहित शर्मा (Rohit sharma) के बचपन से मिलाने जा रहे है. ये तस्वीर उन्हीं की है. किसे पता था कि आगे जाकर ये टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में गिने जाएंगे. बचपन में रोहित काफी शांत और क्यूट दिखते थे. जिन्हें अब पहचान पाना बेहद जटिल है.
ऋषभ पंत
इसी सिलसिले में हम आपकी मुलाकात हमारे टीम के युवा विकेटकीपर और लोगों के दिलों की धड़कन बन चुके ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से करवा रहे हैं. जो, इन दिनों अपना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए क्रिकेट गलियारों की सबसे बड़ी हेडलाइंस बने हुए हैं. इस तस्वीर में देखकर आप उन्हें पहचानने का प्रयास कर सकते हैं. ये पंत ही हैं.
आर अश्विन
अब हम आपकी मुलाकर टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) से कराएंगे. जिन्हें लेकर हर दिन कोई ने कोई दिग्गज एक बड़ी भविष्यवाणी करता ही रहता है. टेस्ट फॉर्मेट के सबसे अहम खिलाड़ी माने जाने वाले अश्विन को आप इस तस्वीर में देख सकते हैं. जिसमें वो हमेशा की तरह शांद और बेहद खुशमिजाज अंदाज में नजर आ रहे हैं.
रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया (Team India) के सर रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja) की तो बात ही अलग है. क्योंकि, हर विभाग में उनकी पकड़ है और कहीं पर भी वो गेम को पलटने का दम रखते हैं. लेकिन, उनकी बचपन की तस्वीर को देखकर शायद ही किसी ने इस बात का अंदाजा लगाया होगा कि, ये मासूम सा दिखने वाला बच्चा आगे जाकर स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बनाएगा.
मयंक अग्रवाल
आपके अब मिलाते हैं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (mayank agarwal) की. अक्सर शांत स्वभाव में नजर आने वाले मयंक अपनी बचपन की तस्वीर में भी उसी तरह से दिखाई दे रहे हैं. उनकी ये प्यारी सी मुस्कान अब बड़े क्रिकेटर के रूप में तब्दील हो चुकी है.
शार्दुल ठाकुर
मिलिए टीम के पेस गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (shardul thakur) से, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. बचपन में क्रिकेटर कुछ इस तरह से दिखाई देते थे. जिन्हें अब पहचान पाना काफी मुश्किल है.
जसप्रीत बुमराह
अब हम मिलवाते हैं भारतीय टीम के सबसे चहेते और आक्रामक स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) से, जिनकी मुस्कान आज भी लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती है. उनकी बचपन की तस्वीर भी काफी खूबसूरत हैं. जिसमें उनकी मुस्कान काफी आट्रैक्टिव लग रही है.
अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) को हम भला कैसे भूल सकते हैं. इसलिए बिना इंतजार करवाए हम आपकी उनके बचपन से मुलाकात करवा देते हैं. ये तस्वीर रहाणे के कराटे की है. जिसमें आप उन्हें उसी अवतार में देख सकते हैं.
शुभमन गिल
अब टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए युवा खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (shubman gill) से आपकी मुलाकात करवाते हैं. जिन्होंने डेब्यू करते ही लोगों पर अपनी खास छाप छोड़ दी है. इन दिनों गिल भी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं.
इशांत शर्मा
इसके साथ ही भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (ishant sharma) से भी आपकी मुलाकात करवा देते हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इशांत से साथ विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं.
मोहम्मद सिराज
आखिर में हम आपकी मुलाकात टीम इंडिया (Team India) की मुलाकात युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (mohammed siraj) से करवाते हैं. इस तस्वीर में वो अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. उस वक्त सिराज छोटी सी उम्र में कुछ इस तरह से दिखाई देते थे.