मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में Team India vs New Zealand के बीच दूसरा मुकाबला शुरु हो चुका है। बारिश के चलते देरी से शुरु हुए इस मैच का पहला सेशन नहीं खेला जा सका। अब दूसरे सेशन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट एंड कंपनी ने शुरुआत तो अच्छी की थी। लेकिन कीवी टीम ने शानदार वापसी की और बैक टू बैक 3 विकेट चटका दिए। भारत का स्कोर 111-3 का है।
टॉस जीतकर विराट कोहली ने चुनी बल्लेबाजी
Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे मुंबई टेस्ट मैच की शुरुआत देरी से हुई। जहां, टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिले। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन एल्बो इंजरी के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके, उनकी जगह डेरिल मिचेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
वहीं भारतीय टीम में 3 बदलाव हुए। फिटनेस संबंधी कारणों से अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा व रवींद्र जडेजा रूल्ड आउट हो गए। उनकी जगह विराट कोहली, मोहम्मद सिराज व जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।
भारत का स्कोर 111-3
मुंबई इस वक्त बारिश हो रही है। पिछले दो दिनों तक लगातार बारिश के चलते मैदान का कुछ हिस्सा गीला था। जिसके चलते मैच देरी से शुरु हुआ। पहले सेशन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। 12 बजे खेल शुरु हुआ। जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने वानखेड़े मैदान पर Team India को मजबूत शुरुआत दिलाई।
शुभमन गिल ने शानदार और तेज शुरुआत की। पहले विकेट के लिए गिल और मयंक के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई। शानदार अंदज में बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 44 (71) रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर रॉस टेलर को कैच थमा बैठे। इसके साथ ही कीवी टीम ने मैच में शानदार वापसी की, क्योंकि 80 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए चेतेश्वर पुजारा को एजाज पटेल ने शून्य पर ही बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर कप्तान विराट कोहली को भी पटेल ने LBW कर बिना खाता खोले ही वापस भेज दिया।
फिर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पारी को संभाला। जहां, ब्रेक से पहले मयंक ने 52 (121) अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरे छोर पर 7 (21) अय्यर नाबाद हैं। भारत का स्कोर 37 ओवर के खेल के बाद 111-3 का है।
न्यूजीलैंड ने की शानदार गेंदबाजी
Team India के खिलाफ दूसरे सेशन में शुरुआत में जरुर कीवी टीम के गेंदबाजों की पिटाई हुई। लेकिन फिर एजाज पटेल ने अपनी टीम की मैच में वापसी कराते हुए बैक टू बैक 3 विकेट चटका दिए। उन्होंने गिल को 44 पर आउट किया, तो वहीं पुजारा और कोहली को तो खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया।
मैच का टॉस 9 बजे होना था, लेकिन खराब आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी हुई। 11:30 टॉस हुआ और मैच की पहली गेंद 12 बजे फेंकी गई। मैच का पहले सेशन खराब आउटफील्ड के नाम रहा। पहले दिन करीब 78 ओवर को खेल खेला जाएगा।