वीडियो : सोहेल तनवीर ने सीपीएल में विकेट लेकर किया गलत इशारा
Published - 16 Feb 2019, 01:16 PM

क्रिकेट के मैदान पर बल्ले और गेंद के संघर्ष के अलावा गेम का रोमांच मैदान पर खिलाड़ियों के बीच होते गर्मा-गर्मी से आता हैं।
हालही विराट कोहली और जो रुट के बीच हुए माइक ड्रॉप इंसिडेंट की झलक एकदिवसीय श्रृंखला से शुरू हो पहले टेस्ट मुकाबले तक देखने को मिली थी। सोशल मीडिया पर यह मामला काफी चर्चे में था।
अब चर्चे में आए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर
अब ऐसा ही एक नोंक-झोंक का मामला सोमवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान देखने को मिला। यह किस्सा सोहैल तनवीर और बेन कटिंग के बीच हुआ। शुक्रवार की सुबह कटिंग ने मुकाबले के दौरान तनवीर की एक गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर छक्के को पहुंचा दी।
लेकिन गुयाना अमेज़न वारियर्स के लिए खेल रहे तनवीर को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसका बदला उन्होंने अगली गेंद पर ही निकाल लिया। उनके शनदार यॉर्कर ने कटिंग को अगली ही गेंद पर बोल्ड मार दिया।
लेकिन तनवीर का मन यहीं नहीं भरा और जब आउट होने के बाद कटिंग पवेलियन जा रहे थे तनवीर ने अपनी दोनों मिडिल फिंगर उन्हें दिखा दिया। तनवीर की अमेज़न वारियर्स यह मुकाबला 21 गेंद शेष छह विकेट से जीत गई ।
उन्होंने किट्स और नेविस पेट्रियोट्स की तरफ से खेलते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कटिंग को अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ उंगलियो का कमाल दिखा एक बार फिर क्रिकेट जगत को हिला दिया।
गैल ने खेली शानदार 86 रनों की पारी
कप्तान गैल ने कटिंग के मात्र 15 रनों की पारी की भरपाई करते हुए 65 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 पहुंचा दिया लेकिन यह उनके काम नहीं आ पाया और टीम मुकाबला हार गई।
Tagged:
sohail tanveer CPL