Rohit Sharma: भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। इस मंच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों के पास अपनी काबिलियत साबित करने का अच्छा मौका होता है। रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन कर खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना आसान हो जाता है।
वहीं, हाल ही में एक बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस खिलाड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी कर 181 गेंदों पर 366 रन बनाए।
रोहित शर्मा से भी आगे निकला ये खिलाड़ी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से आक्रामक बल्लेबाजी का रवैया अपनाते नजर आ रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि, इस बीच, 29 वर्षीय एक बल्लेबाज ने तेजतर्रार बल्लेबाजी में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। असीमिति ओवर के मैच में इस खिलाड़ी ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। पिछले साल खेले गए रणजी ट्रॉफी 2024 में यह कारनामा देखने को मिला। दरअसल, 26 जनवरी 2024 से अरुणाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग का मुकाबला खेला गया।
200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर मचाई सनसनी
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने ओपनिंग करते हुए तूफ़ानी प्रदर्शन किया और फर्स्ट क्लास मैच को टी20 में तब्दील कर दिया। उन्होंने 202.20 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने 181 गेंदों में 366 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 26 छक्के निकले। इस दौरान उन्हें साथी सलामी बल्लेबाज राहुल सिंह का भी सहयोग मिला। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 449 रन की बड़ी साझेदारी हुई, जिसके बूते टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 615 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
मिला खास अवॉर्ड
तन्मय अग्रवाल की इस पारी की बदौलत हैदराबाद टीम 187 रन और एक पारी से जीत हासिल करने में कामयाब रही। इसके चलते उन्हें भिड़ंत खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। बता दें कि इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 95.62 की औसत और 119 के स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए थे। इसमें तीन शतक शामिल है।
इसके बाद से ही उनकी तुलना भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से की जा रही है। अगर तन्मय अग्रवाल के घरेलू करियर की बैट किया जाए तो वह 64 प्रथम श्रेणी मैच में 15 शतक की मदद से 4685 रन बना चुके हैं। 53 लिस्ट ए में उनके नाम 2323 रन दर्ज हैं, जबकि 66 टी20 में उनके बल्ले से 1818 रन निकले।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी