पर्थ में यशस्वी जासवाल ने खेल लिया आखिरी टेस्ट, अगले 4 मैच से गंभीर ने किया बाहर, इस ओपनर को भारत से बुलाया ऑस्ट्रेलिया

Yashasvi Jaiswal: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल तेज गेंदबाजी के आगे जूझते दिखे थे। अब उनकी जगह गौतम गंभीर अगले 4 टेस्ट मैचों के लिए इस खिलाड़ी को..

author-image
CA Hindi Desk
New Update
jaiswal

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम (Team India) ने 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत कर दी है। दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस मैदान पर खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बिना खाता खोले आउट हुए। वह तेज गेंदबाजों के आगे जूझते हुए दिखाई दिए। जिसके चलते उनके ऊपर बाकी टेस्ट मैचों से बाहर होने की तलवाल लटक गई है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बाकी 4 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए भारत से दिग्गज बल्लेबाज जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाला है।

यह भी पढ़ेंः पर्थ टेस्ट में भारत का बुरा हाल देख जय शाह ने बदला कप्तान, आनन-फानन में इस खिलाड़ी को भेजा ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड टेस्ट में बदलेगी ओपनिंग जोड़ी

rahul rohit

पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करते हुए नजर आए थे। राहुल ने तो अपनी छोटी पारी से हर किसी को प्रभावित किया लेकिन जायसवाल इससे चूक गए। ऐसे में एडिलेड टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी में बदलाव देखने को मिल सकता है।

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके दूसरे टेस्ट से पहले कंगारूओं की धरती पर पहुंचने की उम्मीद हैं। उनकी वापसी के साथ ही यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ सकता है। एडिलेड के मैदान पर केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। 

पर्थ टेस्ट में Yashasvi Jaiswal ने किया निराश

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का ये पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा था। ऐसे में हर किसी को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें थी। लेकिन यशस्वी ने पर्थ की पहली पारी में अपनी बल्लेबाजी और शॉट सेलेक्शन से सभी को निराश किया। उन्होंने एक ऐसा शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

वह 0 के स्कोर पर आउट हुए। इसी के साथ विदेश में खेलते हुए उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर इस सीरीज के अगले 4 मुकाबलों के लिए यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप करने पर विचार कर सकते हैं। 

शुभमन गिल की भी होगी वापसी

एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल (Yashasvi Jaiswal) की भी वापसी हो सकती है। वह चोट के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर थे। गिल की वापसी के साथ ही टीम इंडिया के पास एक और सलामी बल्लेबाज का विकल्प मौजूद होगा। जिससे जायसवाल की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। हालांकि शुभमन गिल तीसरे नबंर पर ही खेलेंगे लेकिन अंतिम निर्णय गौतम गंभीर के हाथों में होगा।

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma के आते ही केएल राहुल नहीं, बल्कि अब ये खिलाड़ी होगा बाहर, गौतम गंभीर अब नहीं करेंगे बर्दाश्त

Gautam Gambhir Rohit Sharma yashasvi jaiswal