भारत और इंग्लैंड के बीच अब पांच मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च से शुरु हो रहा है। ये सीरीज आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में दर्शकों के बीच खेला जाएगा। तो आइए आपको बताते हैं पहले मैच में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली T20I सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा। अब यदि 12 मार्च को अहमदाबाद के मौसम का पूर्वानुमान देखा जाए, तो मौसम बिलकुल साफ रहेगा और बारिश की कोई आशंका नहीं है।
अहमदाबाद में 12 मार्च को तापमान 37 डिग्री रहेगा, लेकिन दिन ढ़लने के साथ-साथ तापमान गिरेगा। शाम 7 बजे जब मैच शुरु होगा तब मौसम में ह्यूमिडिटी 26 डिग्री हो सकता है, वहीं हवा 9-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
बेहद रोमांचक होगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला T20I मुकाबला यकीनन रोमांचक होगा। यदि हैड टू हैड की बात करें, तो अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 7-7 मैच जीते हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम इस हैड टू हैड में बढ़त हासिल करती है।
वहीं दूसरी तरफ ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास इस वक्त काफी ऊपर होगा, क्योंकि उन्होंने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को तो हराया ही है, इससे पहले अपनी लास्ट T20I सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम
टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जेसन राय, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, सैम करन, क्रिस जॉर्डन।