ICC की ताजा रैंकिंग में हसरंगा-हेजलवुड को हुआ बड़ा फायदा, टॉप-2 गेंदबाजों में हुए शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
t20i

श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही T20I सीरीज के बीच आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत के सामने शानदार गेंदबाजी कर रहे श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा को बड़ा फायदा हुआ है। इसके अलावा वनडे रैंकिंग में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। तो आइए देखते हैं अपडेट रैंकिंग में किसे कितना फायदा हुआ।

T20I रैंकिंग में छाए वनिंदु हसरंगा

T20I

श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा ने भारत के साथ खेली जा रही T20I सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने स्पेल में सिर्फ 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। वह मैच ना जीत सकी हो, लेकिन अब वह 720 रेटिंग अंकों के साथ अपडेटेड T20I आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

अब आगे भी श्रीलंकाई टीम को अपने स्पिनर से काफी उम्मीदें होंगी कि वह आगे 28 व 29 जुलाई को खेले जाने वाले दोनों मुकाबलों में इसी तरह किफायती गेंदबाजी करें। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठवें व केएल राहुल सातवें स्थान पर मौजूद हैं।

जोश हेजलवुड को हुआ वनडे रैंकिंग में फायदा

t20i

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के साथ खेली गई T20I सीरीज को गंवाने के बाद एकदिवसीय सीरीज में अच्छी वापसी की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर हेजलवुड ने 2 मैच खेले, जिसमें 5.80 के बेहतरीन औसत के साथ 5 विकेट चटकाए। इससे ना केवल उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की, बल्कि अब आईसीसी द्वारा जारी कई गई ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में भी हेजलवुड को फायदा हुआ है।

वह 709 रेटिंग अंकों के साथ अब चदूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वही ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 679 रेटिंग अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। वहीं बल्लेबाजों की बात करें, तो कप्तान विराट कोहली व रोहित शर्मा क्रमश: 844 व 813 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

आईसीसी जोश हेजलवुड वनिंदु हसरंगा