T20I में भारतीय टीम का 4 सबसे कम स्कोर, बनाये हैं बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

author-image
Amit Choudhary
New Update
T20I में भारतीय टीम का 4 सबसे कम स्कोर, बनाये हैं बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय टीम T20I की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। भारतीय टीम के नाम T20I में काफी सारे रिकॉर्ड हैं। भारतीय टीम ने T20 क्रिकेट का सबसे पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया था । लेकिन कई बार भारतीय टीम के साथ ऐसा भी हुआ है जब वो कम रन बनाकर ही सिमट गयी।

आज हम आपको लेख में ऐसे ही 4 मैच के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें भारतीय टीम ने T20I में सबसे कम रन बनाये।

T20I में भारतीय टीम की 4 सबसे कम स्कोर :

4. 92 बनाम साउथ अफ्रीका 2015

publive-image

साउथ अफ्रीका के साथ 2015 T20I सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों के लिए अच्छा दिन नहीं रहा। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में सिर्फ 92 रन बनाकर ही सिमट गयी जो भारतीय टीम का T20I में चौथा सबसे कम स्कोर हैं।

इस मैच में भारतीय टीम पहली बल्लेबाजी करने आई और उन्हें साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को बिल्कुल पढ़ नहीं पाए। भारतीय टीम के तरफ से सर्वाधिक रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने 22-22 रनों की पारी खेली वहीं साउथ अफ्रीका के तरफ से एल्बी मोर्केल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटका। साउथ अफ्रीका ने 93 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

3. 81/8 बनाम श्रीलंका 2021

publive-image

भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे में अपनी दूसरी स्ट्रिंग की टीम भेजी थी। सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ ही रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद भारतीय टीम संभाल नहीं सकी और भारतीय टीम ने अपने 20 ओवर में कुल 81 रन ही बना सकी जो भारतीय टीम का T20I में तीसरा सबसे कम स्कोर हैं।

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने प्रमुख बल्लेबाज शिखर धवन शून्य पर ही आउट हो गयी इसके बाद भारतीय टीम उभर नहीं पाई। वनिन्दु हसरंगा की फिरकी गेंदबाजी ने इस मैच में 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किया, और भारतीय टीम केवल 81 रन ही बना पाई जिसका पीछा श्रीलंकाई टीम ने आसानी से कर लिया।

2. 79 बनाम न्यूज़ीलैंड नागपुर 2016

publive-image

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2016 में खेलें गए मैच में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड टीम का लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 79 रन बनाकर ही सिमट गयी। 79 भारतीय टीम का T20I में दूसरा सबसे कम स्कोर हैं।

T20 World Cup के इस ग्रुप स्टेज मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 126 ही रन बनाया था। जिसका पीछा करने आई भारतीय टीम केवल 79 रन बनाकर ही सिमट गयी । न्यूज़ीलैंड के तरफ से स्पिनर मिचेल सैंटनर ने केवल 11 रन देकर 4 विकेट झटके। न्यूज़ीलैंड ने ये मैच 47 रनों से अपने नाम कर लिया।

1. 74 बनाम ऑस्ट्रेलिया 2008

publive-image

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एकलौते T20I मैच में भारतीय टीम केवल 74 रन बनाकर ही सिमट गयी। 74 भारतीय टीम का T20I में सबसे कम स्कोर हैं। इस मैच में भारतीय टीम अपने शुरुआती झटकों से उभर ही नहीं पायी और 74 रन पर ही सिमट गयी।

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ने अपने 5 बल्लेबाज केवल 32 रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद इरफान पठान और एमएस धोनी ने मिलकर पारी को संभलने की कोशिश की मगर वह भी असफल रहे और भारतीय टीम 74 रन बनाकर ही सिमट गयी और ऑस्ट्रेलिया ने आसनी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका