इन 9 मौकों पर T20I सीरीज जीतने के लिए भारत को जीतना था आखिरी मैच

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही T20I सीरीज अब आखिरी व निर्णायक मैच तक पहुंच चुकी है। सीरीज का पांचवां व आखिरी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। जिसके बाद ही पता चलेगा कि आगामी टी20 विश्व कप में किस टीम का पड़ला भारी रहने वाला है। हालांकि ये पहला मौका नहीं होगा जब भारतीय टीम को T20I सीरीज को जीतने के लिए आखिरी मैच में जीत की जरुरत है, बल्कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको वह 9 मौके बताते हैं, जब भारत को सीरीज जीतने के लिए आखिरी मैच जीतना था जरुरी।

9 मौके जब T20I सीरीज जीतने के लिए भारत के लिए आखिरी मैच जीतना हुआ जरुरी

भारत बनाम श्रीलंका 2016 (जीत)

T20I

2016 में श्रीलंका की टीम भारत के साथ 3 T20I मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आई थी। तब पहला मुकाबला श्रीलंका ने जीता था और दूसरे मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला निर्णायक था, जहां भारतीय टीम ने 9 विकेट से मैच को जीतकर सीरीज को 2-1 से जीत लिया था। आखिरी मैच के हीरो थे रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने 8 रन देकर श्रीलंका के चार विकेट चटकाए थे।

जिम्बाब्वे बनाम भारत, 2016 (जीत)

2016 में भारतीय क्रिकेट टीम, जिम्बाव्बे दौरे पर गई थी। जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान जिम्बाव्बे ने जीता था, तो दूसरा मैच भारत ने जीता और सीरीज का फाइनल मुकाबला ही निर्णायक बना। जिसमें भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के हीरो रहे थे ऑलराउंडर केदार जाधव, जिन्होंने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

भारत बनाम इंग्लैंड, 2017 (जीत)

T20I

2017 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक लंबे दौरे पर भारत आई थी। जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अपने नाम किया था। इसके बाद के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी और एक बार फिर तीसरा मुकाबला सीरीज का निर्णायक रहा। आखिरी मैच में भारतीय टीम ने 75 रनों से जीत दर्ज की थी। जीत के हीरो थे युजवेंद्र चहल, जिन्होंने अपने स्पेल में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

भारत बनाम न्यूजीलैंड, 2017 (जीत)

2017 में न्यूजीलैंड की टीम, भारत दौरे पर आई थी। जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली गई थी। सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था, तो दूसरे मैच में मेहमान न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर किया था। इसके बाद सीरीज निर्णायक मुकाबले में भारत ने 6 रनों के अंतर से मैच को जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था। इस मैच के ही नहीं बल्कि सीरीज के हीरो थे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका बनाम भारत, 2018 (जीत)

T20I

भारतीय क्रिकेट टीम 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी। इस सीरीज में भारत ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन दूसरे मैच को मेजबान साउथ अफ्रीका ने जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था। हालांकि तीसरा मुकाबला, जो कि सीरीज निर्णायक था, उसे भारत ने 7 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया था। सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

इंग्लैंड बनाम भारत, 2018 (जीत)

भारतीय क्रिकेट टीम 2018 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जिसमें भारत ने तीनों ही फॉर्मेट के मैच खेले थे। इस सीरीज में तीन T20I मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मैच जीता और दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। इसके बाद सीरीज निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में रोहित शर्मा को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था।

न्यूजीलैंड बनाम भारत, 2019 (हार)

भारतीय टीम 2019 में एक लंबे दौरे पर न्यूजीलैंड गई थी। जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली गई थी, जहां पहले मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी, इसके बाद भारत ने सीरीज में वापसी करते हुए दूसरे मैच में जीत दर्ज की थी। मगर इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी व सीरीज निर्णायक मैच में किवी टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-1 से जीत लिया था।

भारत बनाम बांग्लादेश, 2019 (जीत)

T20I

बांग्लादेश की टीम 2019 में भारत दौरे पर आई थी। इस सीरीज के पहले ही मुकाबले बांग्लादेश की टीम ने भारत को 7 विकेट से मैच जीता था। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज में वापसी की और दूसरे मैच को 8 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद निर्णायक मुकाबले में जब दोनों टीमें आमने-सामने आईं, तो भारत ने 30 रन से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने सीरीज में प्लेयर ऑफ द मैच जीता था।

भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2019 (जीत)

2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, भारत दौरे पर आई थी। जहां, भारतीय टीम ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज में वापसी करते हुए दूसरा मैच जीत लिया था। इसके बाद सीरीज निर्णायक मुकाबला भारत ने 67 रनों से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था। इस सीरीज में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

भुवनेश्वर कुमार विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड