3 चौंकाने वाले नाम जो टी20 विश्व कप की टीम में आ रहें हैं नजर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
T20 World Cup-3 name

बीसीसीआई ने बुद्धवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की मेजबानी विराट कोहली के हाथों में दी गई है. लेकिन, महेंद्र सिंह धोनी को मेंटॉर को जिम्मेदारी दी गई है. इसकी जानकारी खुद बोर्ड ने अपने जारी किए गए प्रेस रिलीज में दी है.

भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिला चुके एमएस धोनी की वापसी जहां फैंस के लिए खुशखबरी है तो वहीं चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में कई ऐसे नाम हैं जो चौंकाने वाले हैं.

दरअसल चुनी गई हालिया टीम में कई नए नामों को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को इस मेगा इवेंट में टीम का हिस्सा बनाया गया है. इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं 3 नामों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो चौंकाने वाले हैं.

1. रविचंद्रन अश्विन

T20 World Cup

इस लिस्ट में पहला चौंकाने वाला नाम भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) हैं. जिनके इस टीम में सेलेक्शन होने की उम्मीद ना के बराबर थी. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया है. मौजूदा कप्तान विराट कोहली पहली बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में भारत की मेजबानी करने वाले हैं.

उनके नेतृत्व में घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है. ये नाम देख कर लोग इसलिए भी हैरानी में हैं क्योंकि काफी लंबे वक्त से उन्हें सीमित ओवर क्रिकेट का हिस्सा नहीं बनाया गया है. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें मेगा इवेंट के लिए चुना है. आखिरी बार आर अश्विन ने टीम इंडिया की ओर से वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 मैच 2017 (जनवरी) में खेला था.

इसके बाद उन्हें एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया है. यानी पूरे साढे 4 साल से ज्यादा वक्त बाद उन्हें इस टीम में जगह मिली है. अंतिम बार इंटरनेशनल वनडे मैच भी अश्विन ने 2017 में ही खेला था. इसलिए उनका नाम इस लिस्ट में चौंकाने वाला है.

2. अक्षर पटेल

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में दूसरा बड़ा चौंकाने वाला नाम अक्षर पटेल (Axar patel) का है. क्योंकि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस फॉर्मेट में ज्यादा अनुभव नहीं है. इसके पीछे का एक कारण ये भी है कि, उन्हें टीम इंडिया की ओर से इस फॉर्मेट में ज्यादा मुकाबले भी खेलने को नहीं मिले हैं.

इसलिए चयनकर्ताओं की ओर से उनका चुनाव करना लोगों के लिए हैरानी से कम नहीं है. इस फॉर्मेट में अक्षर ने साल 2015 में डेब्यू किया था और 5 साल में ज्यादा मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है. युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल जैसे नामों पर सहमति जताई है.

अक्षर के टी20 फॉर्मेट रिकॉर्ड पर एक नजर दौड़ाएं तो उन्होंने भारत की ओर से सिर्फ 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इन 12 मैचों में 6.88 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 9 विकेट झटके हैं. जबकि उनका गेंदबाजी औसत 32.11 का रहा है.

3. ईशान किशन

publive-image

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा चौंकाने वाला बड़ा नाम युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का है. जिन्होंने इसी साल भारतीय टीम की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. ईशान आईपीएल में मुंबई टीम की ओर से खेलते हैं. उनके प्रदर्शन के आधार पर इस साल इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया था.

डेब्यू मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर भी उन्हें सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा बनाया गया था. भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन ने सिर्फ 3 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. जिसमें 40 की औसत से उन्होंने 80 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक शामिल है. जबकि श्रेयस अय्यर को उनसे ज्यादा अनुभव है. लेकिन, उन्हें चयनकर्ताओं ने स्टैंडबाई के तौर पर टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) टीम से जोड़ा है.

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम अक्षर पटेल रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन टी20 विश्व कप 2021