3 खिलाड़ी जो भारत के लिए टी20 विश्व कप 2021 में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
3 खिलाड़ी जो भारत के लिए टी20 विश्व कप 2021 में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम (Team India) अपनी कमर कस चुकी है. इसके लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हो चुकी है. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है. विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के साथ ही टीम में वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों को भी शामिल किया गया है. इसका बार कप्तान विराट कोहली पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. इसलिए ये इवेंट और भी ज्यादा खास होने वाला है.

दिलचस्प बात तो ये है कि, टीम के मेंटॉर की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर सौंपी गई है. जो पहले भी भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिला चुके हैं. खैर नजर डालें टीम पर तो इस बार बल्लेबाजी क्रम में जिन खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है वो सिर्फ मैच पलटने का ही दम नहीं रखते बल्कि समय पड़ने पर रन का अंबार भी लगाना जाता हैं. यानी इस टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाजों को शामिल किया है.

यूं तो टीम के सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं. लेकिन, ऐसे चुनिंदा बल्लेबाज भी इस टीम का हिस्सा हैं जिनका लोहा पूरा क्रिकेट जगत मान चुना है. आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन्हीं 3 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.

1. रोहित शर्मा

T20 World Cup

पहले नंबर पर इस लिस्ट में भारत और विश्व क्रिकेट में हिटमैन से मशहूर हो चुके बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम आता है. जिनके बल्लेबाजी का तोड़ मिलना कई बार मुश्किल हो जाता है. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर गिने जाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा दुनिया की किसी भी पिच पर और गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन बनाने की काबिलियत रखते हैं.

उनकी यही प्रतिभा बाकी बल्लेबाजों से उन्हें अलग बनाती है. एक बार उनका बल्ला चल जाए तो खतरनाक से खतरनाक गेंदबाजों को भी अपने प्रदर्शन के आगे घुटने टेके देने की क्षमता रखते हैं. भारत की ओर से उन्होंने अब तक 111 टी20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें 32.18 की औसत से उन्होंने 2864 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 4 शतक 22 अर्धशतक निकले हैं.

उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 138.96 का रहा है. खास बात तो ये है कि, सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने कम समय में काफी ज्यादा उपलब्धि हासिल की है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में वो सबसे ज्यादा रन बना बटोर सकते हैं. 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी उनके बल्ले से जमकर रनों की बरसात हुई थी. हालांकि भारत इस ट्रॉफी को हासिल करने से चूक गया था.

2. विराट कोहली

publive-image

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 23 हजार रन बना चुके भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है. जिन्हें रन मशीन के भी नाम से जाना जाता है. भले ही बीते कुछ सालों से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. लेकिन, उनके बल्ले से रनों की रफ्तार आनी कम नहीं हुई है. खासकर टी20 जैसे फॉर्मेट में. आखिरी बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. जिसमें उनका बल्ला जमकर गरजा था. उन्होंने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3 (73, 77, 80) अर्धशतक जड़े थे.

इसके अलावा बात करें टी20 फॉर्मेट में उनके रिकॉर्ड की तो उन्होंने अब तक 89 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में 52.65 की जबरदस्त औसत से उन्होंने 84 पारी में कुल 3159 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 28 अर्धशतक निकल चुके हैं. यही कारण है कि, उन्हें रन मशीन भी कहा जाता है. क्योंकि किसी भी परिस्थिति और आक्रामक गेंदबाज का सामना करना उन्हें अच्छे से आता है. यूएई में उनका अच्छा खासा अनुभव रहा है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि, इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में वो सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.

3. सूर्यकुमार यादव

publive-image

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की, जिनका नाम हिटिंग प्लेयर्स की लिस्ट में आता है. इस नाम के हिसाब से सूर्या की बल्लेबाजी बिल्कुल फिट बैठती है. हालांकि भारत की ओर से उन्हें डेब्यू का मौका काफी देरी से मिला. लेकिन, मौकों को उन्होंने बखूबी अंदाज में भुनाया. वो चाहे इंग्लैंड के खिलाफ रहा हो ये फिर श्रीलंका के खिलाफ. उन्होंने इन दोनों ही टीम के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी की.

सूर्यकुमार को इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में अंतर्रराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. इस मौका का फायदा उन्होंने बखूबी तरीके से उठाया और पदार्पण के महज साढे 6 महीने के अंदर उन्होंने इतने बड़े मेगा इवेंट के मुख्य स्क्वॉड में अपनी जगह बना ली. अभी तक भारत की ओर से उन्होंने सिर्फ 4 टी20I मैच खेले हैं. जिसमें 46.33 की औसत से 139 रन बनाए हैं. इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है. उनका ओवलऑल टी20 रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है. इसलिए उनके आक्रामक अंदाज को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि, वो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021)  में सबसे ज्यादा रनों का अंबार लगा सकते हैं.

रोहित शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2021