T20 World Cup 2022: आईसीसी ने जारी किया पूरा शेड्यूल, जानिए कहां खेला जाएगा फाइनल मैच
Published - 16 Nov 2021, 08:08 AM

हाल ही में दुबई में आयोजित किया गया T20 World Cup 2021 खत्म हो चुका है. लेकिन, 2022 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तैयारी शुरू हो चुकी है. यह टूर्नामेंट का 8वां संस्करण होगा. जिसे लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कुछ अपडेट जारी किया है. अगले साल यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. ऐसे में क्या इससे जुड़ा पूरा शेड्यूल. जानिए इस खास रिपोर्ट के जरिए...
यहां खेला जाएगा 2022 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच
दरअसल आईसीसी ने ऐलान किया है कि टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर से होगा और फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इस मेगा इवेंट का फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आयोजित होगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक ये मेगा इवेंट ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सभी 45 मैच एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में आयोजित होगा.
इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को सिडनी होगा. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. वहीं इस इवेंट का आखिरी और खिताबी मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में होगा. इससे जुड़े बाकी सभी कार्यक्रम की अनाउंसमेंट आगामी साल जनवरी में होगा. साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में ही टी20 विश्व कप का आयोजन होना था. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.
ये 8 टीमें सुपर-12 राउंड में सीधे कर चुकी हैं एंट्री
टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) की बात करें तो सुपर-12 राउंड में कुल 8 टीमों की एंट्री हो चुकी है. वहीं बाकी 4 टीमों को पहले राउंड में क्वालिफाई करने के बाद सुपर-12 राउंड में एंट्री मिलेगी. जिन 8 टीमों ने सीधे सपर-12 राउंड में एंट्री मारी है उसमें चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और रनरअपर न्यूजीलैंड के अलावा भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का नाम शामिल है.
हालांकि श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, नामीबिया और स्काटलैंड जैसी टीमों को जगह नहीं मिल सकी है. इन्हें पहले राउंड में खेलना होगा. इसके अलावा बाकी चार टीमों को क्वालीफायर्स के जरिए पहले राउंड में खेलने का मौका मिलेगा. क्वालीफायर्स मुकाबले अगले साल होंगे. फिलहाल इस टूर्नामेंट से जुड़ी बाकी सभी जानकारियां जनवरी में अनाउंस की जाएंगी.
Tagged:
T20 World Cup 2022 T20 World Cup 2021