Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

ICC T20 World cup 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से हुई। ओमान और यूएई में शुरुआत में पहला क्वालीफ़ायर राउंड खेला गया। इसके बाद यूएई में ही 23 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले खेले गए। 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। अभी तक वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार टी20 वर्ल्ड कप को जीता है। वहीं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार खिताब पर कब्ज़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद डेविड वार्नर (David Warner) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया. वार्नर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बाद दुसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. तो वही गेंदबाजी में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasranga) ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाते हुए कुल 16 विकेट चटकाकर सबसे विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर रहे. आज इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे जिसका प्रदर्शन इस  टूर्नामेंट में  सबसे  शानदार  रहा . या इसमें हम टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट भी कह सकते है

ओपनर

बाबर आजम (कप्तान) 

T20 World cup 2021

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में आती है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में हरेक तरह के खेल में उम्दा खेल दिखाया है. बाबर ने T20 World cup 2021 में भी अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए पहले ही मुकाबलें में भारतीय टीम के खिलाफ 69 रनों की पारी खेल दी. ओपनिंग करते हुए बाबर ने पुरे टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में कुल 304 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन अनाने वाले बल्लेबाज रहे.

बाबर के कप्तानी में सेमीफाइनल मुकाबलें से पहले टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसके आधार पर इस टीम की कप्तानी ही उन्ही को सौपी जायेगी

डेविड वार्नर 

T20 World cup 2021

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी और धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का फॉर्म उनसे काफी रूठा हुआ था।  लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अहम् मौके पर फॉर्म में वापसी करते हुए T20 World cup 2021 के कुल 7 मुकाबलें में 48.16 की शानदार औसत से कुल 289 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो  पाक्सितानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बाद दुसरे स्थान पर रहे। बाबर ने कुल 303 रन बनाए. तो वही ऑस्ट्रेलिया के लिए वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। फाइनल मुकाबलें में भी उन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 53 रन बनाए।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse