T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल का शेड्यूल फिक्स, जानिए किसका पलड़ा रहेगा मैच में भारी और कौन बना सकता है फाइनल में जगह
Published - 08 Nov 2021, 05:44 PM

T20 World Cup 2021 अब अपने अगले पड़ाव पर पहुंच चुका है। टॉप-12 टीमों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 4 टीमें Semifinal में जगह बना चुकी हैं। ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड और ग्रुप-2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। यहां तक पहुंचने वाली चारों ही टीमें बेहतरीन लय में हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं क्या है सेमीफाइल का शेड्यूल।
इंग्लैंड - न्यूजीलैंड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/1001526-england-vs-new-zealand-1024x576.jpg)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने खेले गए 5 लीग मैचों में लगातार चार में जीत दर्ज की और आखिरी मैच में उसे साउथ अफ्रीका ने हराया। इस तरह 8 अंकों के साथ इंग्लिश टीम ने Semifinal में जगह बनाई। वहीं न्यूजीलैंड टीम ने शुरुआती मैच पाकिस्तान के हाथों गंवाने के बाद लगातार 4 मैच जीते और अंतिम चार में शामिल हुई। इन दोनों टीमों के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में 10 नवंबर को खेला जाएगा।
प्रिडिक्शन:- दोनों ही टीमों ने ग्रुप मैचों में शानदार खेल दिखाया है। लेकिन कहीं ना कहीं Semifinal में इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलकर यहां तक पहुंची है, जबकि कीवी टीम ने उस तरह का प्रभाव नहीं छोड़ा है। याद हो, तो 2019 विश्व कप फाइनल में भी ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थी, तब भी इंग्लैंड ने बाजी मारी थी।
ऑस्ट्रेलिया - पाकिस्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/australia-pakistan-759-1.jpg)
T20 World Cup 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम एकमात्र टीम है, जिसने खेले गए सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की और Semifinal में जगह बनाई। पाकिस्तान ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में जीत दर्ज की और 8 अंकों के साथ अंतिम चार में पहुंच गई।
प्रिडिक्शन:- यदि प्रिडिक्शन की बात करें, तो Semifinal मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यूएई की परिस्थितियां हैं। असल में पाकिस्तान के लिए ये होम ग्राउंड जैसा है, क्योंकि वह लंबे वक्त से इन मैदानों पर खेल रहे हैं। इसके अलावा उनके टॉप ऑर्डर से लेकर फिनिशर्स तक सभी बल्लेबाज आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं, जो टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
अब यदि ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं दिखता, जिसने सभी मैचों में अच्छा कर प्रभावित किया हो। वहीं गेंदबाजी इकाई में तो बाबर आजम की टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारी है, क्योंकि उनके गेंदबाज किसी भी वर्ल्ड क्लास बैट्समैन को सस्ते में आउट करने का दम दिखाकर यहां तक पहुंचे हैं।
Tagged:
eng vs nz ICC T20 World Cup 2021 pak vs aus Semifinal