T20 World Cup 2021: सुपर शनिवार को खेले गए 2 मुकाबले, देखिए कौन आया सबसे ज्यादा विकेट और रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आगे

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 World Cup 2021

T20 World Cup 2021 की टॉप-12 टीमों के बीच मुकाबले शुरु हो चुके हैं। शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर 5 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। जहां, इंग्लिश टीम ने 6 विकेट से बड़ी जीत अपने नाम की। तो आइए अब इस आर्टिकल में आपको इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो सबसे ज्यादा रन बनाने व विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आगे आए।

आदिल रशीद हुए टॉप-15 में शामिल

T20 World Cup 2021 T20 World Cup 2021

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने T20 World Cup 2021 में अपने अभियान की शुरुआत की। ये मैच पूरी तरह से इंग्लिश टीम के पक्ष में रहा। पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड ने सिर्फ 55 के स्कोर पर ही विंडीज को समेट दिया। इसमें सबसे अहम योगदान इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद का रहा। उन्होंने अपने सिर्फ 2.2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 2 रन देकर 4 विकेट चटका लिए। हालांकि मैन ऑफ द मैच मोईन अली को चुना गया, जिन्होंने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

इस शानदार गेंदबाजी के साथ ही आदिल रशीद पहले ही मैच के बाद 4 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 15वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बांग्लादेश के स्टार स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 9 विकेटों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं।

टॉप पर बरकरार हैं मैक्सओ डॉड

T20 World Cup 2021 T20 World Cup 2021

सुपर शनिवार को यूएई के मैदानों पर दो मुकाबले खेले गए। मगर दोनों ही मैचों में गेंदबाजों का बोलबाला दिखा। एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। असल में यूएई की पिचों पर इस वक्त बल्लेबाजी काफी मुश्किल दिख रही है। इसलिए फिलहाल कोई भी बल्लेबाज आज के मैच के आधार पर टॉप-20 में भी शामिल नहीं हो सका।

इस वक्त नीदरलैंड के मैक्स ओ डॉड 123 रनों के साथ टॉप पर बरकरार हैं। मगर नीदरलैंड की टीम अंतिम-4 में जगह नहीं बना सकी है। वहीं शाकिब अल हसन 3 मैचों में 108 रन बना चुके हैं और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं ओमान के जतिंदर सिंह 113 रन बनाकर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

ICC T20 T20 World Cup 2021 england vs west indies