इन 5 खिलाड़ियों के लिए T20 World Cup 2021 साबित हो सकता है आखिरी आईसीसी इवेंट

author-image
Sonam Gupta
New Update
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये टी20 विश्व कप 2021 हो सकता है आखिरी मौका

17 अक्टूबर से T20 World Cup 2021 की शुरुआत होने वाली है। पहले ओमान की सरजमीं पर क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे और फिर यूएई में टॉप-12 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। हालांकि इससे पहले सभी बोर्ड ने अपनी-अपनी सबसे स्ट्रॉन्ग टीमें चुनी हैं।

सभी टीमों ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों को टीमों में जगह दी है। मगर ये टी20 विश्व कप कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकता है, क्योंकि अब वह उम्र के उस पड़ाव पर है, जहां से लंबे वक्त तक उनका क्रिकेट खेलना मुश्किल दिख रहा है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए ये T20 World Cup 2021 साबित हो सकता है आखिरी।

         T20 World Cup 2021 साबित हो सकता है आखिरी

1- ड्वेन ब्रावो

T20 World Cup 2021 T20 World Cup 2021

टी20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की बात होती है, तो वहां वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो का नाम बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है। हाल ही में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। ब्रावो की मौजूदगी कप्तान को गेंदबाजी विकल्प के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी गहराई मिलती है, ब्रावो पारी को फिनिश करना भी अच्छी तरह जानते हैं।

आंकड़ों की बात करें, ब्रावो ने भारत के लिए 86 t20i मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1229 रन बनाए और 76 विकेट लिए हैं। इसके अलावा यदि उनके ओवरऑल टी20 आंकड़ों पर गौर करें, तो वह 551 विकेट चटका चुके हैं। उनकी मौजूदगी में यकीनन विंडीज का पलड़ा काफी भारी रहने वाला है।

2012 व 2016 में जब वेस्टइंडीज ने T20 विश्व कप में खिताबी जीत दर्ज की, दोनों ही बार ब्रावो टीम का हिस्सा रहे हैं। अब T20 World Cup 2021 इस बार भी वह अपनी टीम को खिताब जिताने के लिए सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरना चाहेंगे। हालांकि अब ब्रावो 38 वर्ष के हैं और एक तेज गेंदबाज के लिए इसके आगे खेलना आसान नहीं होगा, इसलिए ये उनका आखिरी टी20 विश्व कप साबित हो सकता है।

2- क्रिस गेल

T20 World Cup 2021 T20 World Cup 2021

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल दुनिया के सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाजों में से एक हैं और वह लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग खेलने वाले गेल को काफी पसंद किया जाता है। गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 103 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 7214 रन बनाए हैं और 73 विकेट भी चटकाए हैं। मगर विस्फोटक बल्लेबाज अब 42 वर्ष का हो चुका है।

हालांकि गेल से जब भी संन्यास के बारे में पूछा जाता है, तब उनका जवाब क्लीयर नहीं होता है। पिछले 2-3 सालों से लगातार उनके संन्यास की खबरें आती रही हैं, मगर गेल ने क्रिकेट खेलना जारी रखा है और वह अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में भी सक्षम रहे हैं।

जिसे देखते हुए उन्हें आगामी टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है और यकीनन वह अच्छे प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। मगर अब ये उनका आखिरी T20 World Cup साबित हो सकता है, क्योंकि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं।

3- शोएब मलिक

Shoaib Malik T20 World Cup 2021 T20 World Cup 2021

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को हाल ही में चयनकर्ताओं ने मलिक को T20 World Cup 2021 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल कर दिया है। इस खिलाड़ी के पास बेशुमार अनुभव है, जो यकीनन टीम के काम आ सकता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मुश्किल परिस्थितियों में अनुभव काफी अहम होता है।

उनकी मौजूदगी में कप्तान बाबर आजम के पास एक अतिरिक्त स्पिनर का विकल्प भी होगा। बताते चलें, शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे और पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं। लेकिन मलिक 39 साल के हो चुके हैं। ऐसे में अब अगले मेगा इवेंट तक उनका खेलना मुश्किल ही दिख रहा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की इस अनुभवी खिलाड़ी के लिए ये आखिरी टी20 विश्व कप साबित हो सकता है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Shoaib Malik के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 443 टी20 मैच में 11033 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 67 अर्धशतक भी लगाए हैं। नाबाद 95 का बेस्ट स्कोर भी बनाया है। 865 चौके और 334 छक्के लगाए हैं। इतना ही नहीं ऑफ स्पिनर मलिक ने टी20 में 152 विकेट भी लिए हैं।

4- मोहम्मद हफीज

t20 world cup 2021 t20 world cup 2021

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिनके लिए T20 World Cup 2021 आखिरी टी20 विश्व कप साबित हो सकता है। हफीज के पास काफी अनुभव है, मगर अब वह 41 साल के हो गए हैं, ऐसे में अब ये अब उनका क्रिकेट करियर अधिक वक्त का नहीं बचा है।

अब आंकड़ों की बात करेें, तो हफीज ने 55 T20I मैचों में अपनी टीम के लिए 3652 रन बनाए हैं और 53 विकेट भी चटकाए हैं। उनके टीम में होने से कप्तान को अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भी मिलता है, मगर खिलाड़ी जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकता है।

5- रविचंद्रन अश्विन

t20 world cup 2021, ashwin t20 world cup 2021, ashwin

भारतीय चयनकर्ताओं ने रविचंद्रन अश्विन को T20 World Cup 2021 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाकर सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि अश्विन पिछले लंबे वक्त से लिमिटेड ओवर क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। मगर खिलाड़ी ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया, जिसके बाद ही अश्विन को वॉशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किया गया है।

ऑफ स्पिनर की उम्र 35 साल के हो चुके हैं और ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की इस खिलाड़ी का ये आखिरी टी20 विश्व कप साबित हो सकता है। इसके बाद अगला इवेंट अगले साल ही खेला जाना है, लेकिन मुश्किल है कि अश्विन को स्क्वाड में दोबारा शामिल किया जाए।

आंकड़ों की बात करें, तो अश्विन ने भारत के लिए 46 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें 52 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी 6.97 की इकोनॉमी और 22.94 के औसत की रही।

shoaib malik T20 World Cup 2021