टी20 वर्ल्ड 2021 (T20 World Cup 2021) के आगाज में ज्यादा लंबा वक्त नहीं रह गया है. इस बीच आईसीसी ने ग्रुप की भी घोषणा कर दी है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है. लेकिन, टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ टी20 प्रारूप में बेहद शानदार रहा है. इसलिए किसी भी तरीके से भारतीय टीम अपने इन आंकड़ों को गंवाना नहीं चाहेगी. कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....
भारत-पाक की तुलना में कहीं आगे
फिलहाल अभी तक टूर्नामेंट से जुड़ा कोई भी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरूआत 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेले जाएंगे. बात करें भारत और पाकिस्तान की तो, ये दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ पूरे 2 साल बाद होंगी. आखिरी बार दोनों की टक्कर साल 2019 में जून में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के दौरान हुई थी. उस वक्त टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी थी.
उस मैच में पाक टीम के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 140 रन की शानदार पारी खेली थी. जिसकी मदद से भारतीय टीम ने विरोधी टीम कके खिलाफ 5 विकेट पर 336 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी पाक टीम 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 212 रन ही बना सकी थी. बारिश के चलते उसे 40 ओवर में 302 रन बनाना था.
टी20 में भारतीय टीम को 90 फीसदी मुकाबलों में जीत हासिल हुई
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुए 9 साल हो चुके हैं. लेकिन, राजनीतिक मसलों के कारण अब दोनों का आमना-सामना सिर्फ वर्ल्ड कप के दौरान होता है. दोनों के बीच टी20 के रिकॉर्ड के इतिहास को पलटें तो अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 7 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत हासिल हुई है. आखिरी बार पाक टीम भारत के खिलाफ केवल 2012 में मिली थी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम 9 साल से भारत के खिलाफ नहीं जीत सकी है.
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर बात करें तो इसमें भी भारतीय टीम आगे रही है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सभी 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को शिकस्त दी है. साल 2007 में भारत ने ग्रुप स्टेज और फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. इसके साथ ही 2012, 2014 और 2016 में भी टीम को पाक के खिलाफ जीत हासिल हुई थी. आखिरी बार साल 2016 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 118 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसे भारत ने सिर्फ 4 विकेट पर हासिल कर लिया था.
वर्ल्ड कप के बाद भारत को सबसे ज्यादा मुकाबलों में मिली जीत
3 अप्रैल 2016 को पिछला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला गया था. इतना ही नहीं सभी टीमों के टी20 के रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो सबसे ज्यादा 46 टी20 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं. 44 मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. जबकि 29 मैच अफगानिस्तान जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 28, इंग्लैंड ने 27 और न्यूजीलैंड ने अब तक 25 मुकाबले जीत हैं.
ये भी पढ़ें:- खतरे में विराट कोहली की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के बाद होगा फैसला कि वो कप्तान रहेंगे या नहीं?