T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड टीम नहीं करती ये 3 गलतियां, तो जीत सकती थी ट्रॉफी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Kane Williamson, New Zealand Cricket Team

T20 World Cup 2021 का फाइनल New Zealand Cricket Team vs Australia Cricket Team के बीच दुबई के मैदान पर खेला गया। मैच में कीवी टीम ने टॉस हारकर 173 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया था और अपनी जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा था।

लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला टी20 विश्व कप जीता। इस मैच में कीवी टीम ने भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, मगर कुछ ऐसी चूक हुईं, जिसका खामियाजा उन्हें टूर्नामेंट गंवाकर चुकाना पड़ा।

जी हां, New Zealand Cricket Team ने जो गलतियां की, यदि वह गलतियां ना होती, तो यकीनन न्यूजीलैंड ट्रॉफी जीत सकती थी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन गलतियों के बारे में बताते हैं।

          New Zealand ने Final मैच में की ये 3 गलतियां

1- शुरुआती 10 ओवर में धीमा खेलना

Kane Williamson, New Zealand Cricket Team New Zealand Cricket Team, New Zealand vs Australia, Kane Williamson

इस बात में कोई शक नहीं है कि दुबई के मैदान पर टॉस हारना अपने आप में ही एक ड्रॉ बैक है, जिसके लिए कोई टीम कभी कुछ नहीं कर सकती। मगर New Zealand Cricket की टीम को जरुरत थी कि वह शुरुआत से ही अटैकिंग क्रिकेट खेलें और स्कोरबोर्ड पर 15-20 रन सोच से अधिक लगा दें, ताकि यदि ड्यू आती है, तो भी वह स्कोर को डिफेंड कर लें।

कीवी टीम ने आक्रमण शुरु तो किया, लेकिन देर से। पावर प्ले में तो टीम 40 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पावर प्ले को ही बड़ा बना लिया था। हालांकि केन विलियमसन ने बेहतरीन, बेमिसाल 48 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका।

ये एक बड़ा कारण रहा, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर को चेज कर लिया। यदि कीवी टीम शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाती, तो यकीनन आखिर में टोटल और बड़ा हो सकता था और मैच की सूरत बदल सकती थी।

2- अनुभव के बावजूद टीम को तेज शुरुआत नहीं दे पाए गप्टिल

New Zealand Cricket Team New Zealand Cricket Team

सभी टीमें जब किसी बड़े इवेंट में आती हैं, तो वह इस बात का बखूबी ख्याल रखती हैं कि टीम में युवा जोश के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हों, जो दबाव वाली परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकें। ऐसा ही प्रदर्शन की उम्मीद टी20 विश्व कप फाइनल में New Zealand Cricket के खेमे को मार्टिन गप्टिल से भी रही होगी।

मगर गप्टिल ने 35 गेंदें खेली और 28 रन बनाए। इस दौरान वह 3 चौके लगा सके। अब यदि मैच के बारे में सोचा जाए और कल्पना की जाए कि यदि गप्टिल जैसा अनुभवी बल्लेबाज तेजी से रन बनाने को देखता, तो कीवी टीम स्कोरबोर्ड पर बड़ा लक्ष्य खड़ा कर सकती थी। मगर ऐसा नहीं हुआ और टीम ने 173 का लक्ष्य खड़ा किया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने हासिल कर लिया और केन विलियमसन की टीम मैच हार गई।

3- गेंदबाजों की लाइन लेंथ नहीं थी सही

New Zealand Cricket Team New Zealand Cricket Team

New Zealand Cricket के कप्तान केन विलियमसन ने फाइनल मैच में भी बेहतरीन कप्तानी की। पहले उन्होंने बल्ले से जलवा दिखाया और फिर गेंदबाजों का भी वह सही तरह से इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन बदकिस्मती से इतने बड़े मैच में टीम के गेंदबाज लाइन और लेंथ से भटके हुए नजर आए।

एकमात्र ट्रेंट बोल्ट ही रहे, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। बोल्ट ने पहला विकेट पावर प्ले में आरोन फिंच के रूप में चटकाया था। इसके बाद जब कीवी गेंदबाजों को दबाव बनाना चाहिए था, तब वह ऐसा नहीं कर सके।

दूसरे विकेट के बाद भी ऐसा नहीं हुआ और आखिर में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श के तूफान तो New Zealand Cricket की गेंदबाजी को उड़ाकर ले गई और टीम के हाथ से मैच के साथ-साथ ट्रॉफी भी फिसल गई।

ICC टी20 विश्व कप: ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points TableKane Williamson ने अपने खिलाड़ियों के लिए ऐसी बात, | Kane Williamson ने रचा इतिहास

kane williamson T20 World Cup 2021 New Zealand cricket team Trent Boult Martin Guptill