17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आगाज होने वाला है। यूएई की नई पिचों पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट का इंतजार सभी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। मगर मेगा इवेंट से पहले यूएई में ही आईपीएल 2021 का दूसरा चरण खेला जा रहा है, जिसे सभी मेगा इवेंट की तैयारियों के रूप में देख रहे हैं।
पिछले कुछ मैचों के दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है, जो T20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा हैं। जो यकीनन मैनेजमेंट की सिरदर्दी बढ़ा सकती है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि आगामी मेगा इवेंट के शुरु होने से पहले 15 सदस्यीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में उन 3 बदलाव पर नजर डालते हैं, जो आने वाले इवेंट में करने चाहिए।
टी20 विश्व कप टीम में करने चाहिए 3 बदलाव
1- ईशान किशन की जगह श्रेयस अय्यर
विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज शानदार रहा था। मगर इस वक्त वह यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ये बात ना केवल मुंबई इंडियंस के लिए सिरदर्दी है बल्कि भारतीय खेमा भी इससे परेशान होगा, क्योंकि किशन T20 विश्व कप में बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुने गए हैं।
मगर उनका खराब फॉर्म देखते हुए अब ये कहना गलत नहीं होगा की मेगा इवेंट के लिए टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वह मध्य क्रम को मजबूती दे सकते हैं। रही बात विकेटकीपिंग की जो जरुरत पड़ने पर केएल राहुल दस्तानों की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कर भी चुके हैं।
2- हार्दिक पांड्या की जगह शार्दुल ठाकुर
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के एक स्टार खिलाड़ी हैं और उन्हें आगामी T20 विश्व कप टीम में भी शामिल किया गया है, क्योंकि वह गेंद व बल्ले दोनों के साथ टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। मगर यूएई के मैदानों पर खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे चरण में हार्दिक ने प्रदर्शन से मुंबई को और अपने फैंस को काफी निराश किया है।
उनमें वह आक्रामकता नजर नहीं आई है, जिसकी सभी को उम्मीद थी। इसके अलावा वह गेंद के साथ भी एक्शन में नजर नहीं आए हैं। अब ऐसे में भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले के साथ भी खुद को साबित किया है।
मौजूदा समय में आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। शार्दुल के पास पारी को फिनिश करने की क्षमता है, जो वह पहले भी साबित कर चुके हैं।
3- राहुल चाहर की जगह युजवेंद्र चहल
आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए राहुल चाहर दूसरे चरण में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं कर सके हैं। यूएई में अब तक उन्होंने सीजन के चार मैचों में एक्शन दिखाया है, जिसमें वह सिर्फ 2 ही विकेट ले सके हैं। इसलिए चाहर का प्रदर्शन अब T20 विश्व कप में उनकी जगह पर खतरा बन रहा है।
यदि टीम मैनेजमेंट बदलाव की ओर देखती है, तो उनके पास युजवेंद्र चहल का बेहतरीन विकल्प है। जो इस वक्त आरसीबी की ओर से खेलते हुए यूएई की पिचों पर विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर रहे हैं। चहल ने यूएई लेग में RCB के लिए 5 मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटका चुके हैं।
इसलिए यदि मैनेजमेंट चाहर की जगह चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है, तो ये टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें, मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम चयन में राहुल चाहर को चुनते हुए कहा था कि उन्हें ऐसा स्पिनर चाहिए, जो तेजी से गेंदबाजी कर सके।