America को मिल सकती है 2024 के टी20 विश्व कप की मेजबानी, आईसीसी जल्द लेगी फैसला

author-image
Sonam Gupta
New Update
ICC T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2021 के फाइनल मैच से पहले ये खबर सुर्खियों में आ गई है कि T20 WC 2024 की मेजबानी की कमान अमेरिका को सौंपी जा सकती है। खबरों की मानें, तो ICC की 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की मुहिम में यह टूर्नामेंट लॉन्च पैड के तौर पर काम कर सकता है। अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज मिलकर इसकी मेजबानी कर सकते हैं।

अमेरिका कर सकता है T0 WC 2024 की मेजबानी

T20 WC T20 WC

अमेरिका के 2024 में T20 WC की मेजबानी की संभावनायें लगायी जा रही हैं क्योंकि आईसीसी की 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की मुहिम में यह टूर्नामेंट 'लॉन्च पैड’ के तौर पर काम कर सकता है। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज की मिलकर मेजबानी करने की संयुक्त बोली को चुन सकता है। ऑस्ट्रेलिया के इस दैनिक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार,

'इस महत्वपूर्ण कदम के अलावा अमेरिका को 2024 टूर्नामेंट का मेजबान चुनना ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लंबे इंतजार के लिये ‘लांच पैड’ के तौर पर भी काम करेगा ताकि इस खेल को लास एंजिल्स 2028 ओलंपिक के बाद 2032 ब्रिसबेन तक जारी रखा जा सके।'

जल्द होगा चक्र का फैसला

आईसीसी लंबे समय से उभरते हुए देशों को इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार देने के बारे में सोच रहा है। यदि ऐसा हो पाता है, तो एक लंबे समय यानि 2014 के बाद ऐसा होगा, जब T20 WC की मेजबानी, भारत, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के अलावा किसा के हाथों में आएगी। ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की एक रिपोर्ट के अनुसार,

'आईसीसी टूर्नामेंट के अगले चक्र के स्थलों पर फैसला जल्द लिया जाना है और वैश्विक फोकस का मतलब होगा कि इन्हें हालिया समय की तुलना में व्यापक तौर पर वितरित किया जाए।'

T20 WC 2022 की मेजबानी करेगा ऑस्ट्रेलिया

T20 WC T20 WC

T20 WC में टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। सुपर 12 के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालिफाई कर लिया है। आठ टीमों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। वहीं, वेस्टइंडीज और श्रीलंका का पत्ता कट गया है। दोनों टीमों ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई नहीं किया है। दोनों टीमों को अब क्वालिफायर मुकाबले खेलने होंगे।

icc ICC T20 World Cup 2021